Saturday, April 20, 2024
HomeUncategorizedBCC News 24: छत्तीसगढ़- कोरबा शहर की भांति ही पश्चिमी कोरबा के...

BCC News 24: छत्तीसगढ़- कोरबा शहर की भांति ही पश्चिमी कोरबा के विकास के लिए भी प्रतिबद्ध हैं हम- राजस्व मंत्री

*वार्ड क्र. 54, 58, 59 के मिली 53 लाख रूपये के विकास कार्यो का सौगात.

*राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने किया विकास कार्यो का भूमिपूजन.

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि कोरबा शहर की तरह ही पश्चिमी कोरबा क्षेत्र के विकास के लिए हमारी सदैव प्रतिबद्धता रही है तथा आगे भी रहेंगी। उन्होने कहा कि पश्चिमी केरबा के अंतर्गत आने वाले सर्वमंगला, बांकीमोंगरा व दर्री क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं, यहॉं की भी बड़ी समस्याएं दूर की गई हैं तथा आगे भी यहां निरंतर विकास कार्य जारी रहेंगे। उक्त बातें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने सर्वमंगला जोनांतर्गत विभिन्न वार्डो में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। नगर निगम केरबा के वार्ड क्र. 54, 58, 59 में 53 लाख रूपये के नए विकास कार्य कराए जाने हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने गुरूवार को इन तीनों वार्डो के विकास कार्यो का भूमिपूजन मुख्य अतिथि के रूप में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे। विभिन्न वार्डो में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान दिए गए अपने उद्बोधन में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा पश्चिम क्षेत्र भी कोयला खदानों का क्षेत्र है, जिसके कारण यहॉं का भूजल स्तर अत्यंत नीचे हो गया है, यहॉं की सबसे बड़ी समस्या पानी की समस्या थी, पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में इस क्षेत्र के लिए कोरबा पेयजल आवर्धन योजना भाग-2 के तहत कार्य किया गया, घर-घर निःशुल्क नल कनेक्शन दिए गए तथा बरसों पुरानी पेयजल की इस बड़ी समस्या को दूर किया गया। उन्होने कहा कि कोरबा पश्चिम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो में बिना किसी भेदभाव के वहॉं की जनता की मांग व आवश्यकता के अनुसार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, केरबा पश्चिम क्षेत्र का भी कोरबा शहर के तरह ही विकास हुआ है तथा आगे भी निरंतर यहॉं का विकास किया जाएगा।

राजस्व मंत्री के मार्गदर्शन में दूर होंगी समस्याएं- इस अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा शहर हों या पश्चिमी केरबा क्षेत्र हों, सभी वार्डो की समस्याएं राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं उनके सहयोग से दूर की जाएंगी। उन्हेने कहा कि विगत 07 वर्षो के दौरान पेयजल, बिजली जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं से संबंधित समस्याओं को दूर किया जा चुका है, व्यापक रूप से विकास कार्य भी कराए गए हैं, आगे जो भी समस्या सामने आएंगी तथा जिन विकास कार्यो की आवश्यकता यहॉं के नागरिक समझेंगे, उन कार्यो को निश्चित रूप से कराया जाएगा एवं समस्याएं दूर की जाएंगी।

इन विकास कार्या का हुआ भूमिपूजन-राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने उक्त वार्डो में जिन विकास कार्ये का भूमिपूजन किया, उनमें वार्ड क्र. 54 में 09 लाख 85 हजार रूपये की लागत से सी.सी.र ोड एवं नाली का निर्माण, वार्ड क्र. 58 में 21 लाख 05 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली का निर्माण तथा वार्ड क्र. 59 में 22 लाख 07 हजार रूपये की लागत से सी.सी.रोड एवं नाली का निर्माण कार्य शामिल है। भूमिपूजन कार्यक्रमों के दौरान सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, पार्षद बसंत चन्द्रा, शाहिद कुजूर, अजय प्रसाद, भानुमति जायसवाल, पवन गुप्ता, एल्डरमेन गीता गभेल, परमानंद सिंह, कांग्रेस कुसमुण्डा ब्लाक अध्यक्ष सनीष कुमार, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, संतोष कश्यप, अनिल अग्रवाल, शत्रुहन श्रीवास, दीनदयाल, महावीर गर्ग, लक्ष्मी पटेल, भानू खुंटे, रानू विश्वकर्मा, गौरी पटेल, धनजय दीवान, लक्ष्मी साहू, हिरेन्द्र पटेल, बबलू साहू, हरजीत मेहरा, अनिता महंत, कृष्ण कुमार तिवारी, हैप्पी सिंह, ममता अग्रवाल, शालिनी गभेल, भारती बनमाले, पुरूषोत्तम कटकवार, मीरा अग्रवाल, भुनेश्वरी घृतलहरे, झाल कुंवर ठाकुर, वेदमती डहरिया, सावित्री विश्वकर्मा के साथ अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular