Monday, May 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति के विकास में ध्वजवाहक साबित...

BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति के विकास में ध्वजवाहक साबित होगी मोर माटी एप्प: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

*मुख्यमंत्री ने मोर माटी एप्प किया लॉन्च.

रायपुर,छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के श्री बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति पर आधारित ‘‘मोर माटी’’ एप्प को लॉन्च किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा देने और उसके प्रचार-प्रसार के लिये मोर माटी एप्प जैसा नवाचार शुरू किया गया है। छत्तीसगढ़ की हजारों साल पुरानी कला एवं संस्कृति को जीवित रखने के साथ-साथ इसे देश व दुनिया में फैलाने में मोर माटी एप्प ध्वजवाहक साबित होगी। उन्होंने इसके लिए सभी कलाकारों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोर माटी एप्प से छत्तीसगढ़ के कलाकारों को भी एक अलग पहचान मिलेगी। उल्लेखनीय है कि मोर माटी एप श्री साजिद खान के निर्देशन में तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने मोर माटी एप्प किया लॉन्च

मोर माटी एप लॉन्चिंग कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक श्री गुरमुख सिंह होरा, पद्मश्री श्रीमती ममता चन्द्राकर, पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे, पद्मश्री श्री अनुज शर्मा, श्री आर.पी. सिंह, श्री प्रेम चन्द्राकर, कलाकार श्री दिलीप षड़न्गी, श्री सुनील तिवारी, श्री प्रकाश अवस्थी, श्री कुलेश्वर ताम्रकार, श्री लखी सुन्दारानी, श्री योगेश अग्रवाल, श्री क्षितिज चन्द्राकर, सुश्री ममता शर्मा, सुश्री कविता वासनिक, सुश्री काजल श्रीवास सहित छत्तीसगढ़ के कलाकार, फिल्म निर्माता-निर्देशक सहित बड़ी संख्या में कलाकार व युवा साथी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular