Tuesday, September 24, 2024




Homeछत्तीसगढ़BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़/बड़ी खबर- 100% वैक्सीनेशन में प्रदेश का पहला जिला...

BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़/बड़ी खबर- 100% वैक्सीनेशन में प्रदेश का पहला जिला बना रायगढ़, 298 दिनों में 10 लाख 68 हजार से अधिक को दोनों डोज..रचा इतिहास

रायगढ़: कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के मामले में रायगढ़ प्रदेश का पहला जिला बन गया है। यहां जहां शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। 21 अगस्त को जिले ने पहली डोज का 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा किया था। उत्तराखंड के कम जनसंख्या वाले दो जिलों में संपूर्ण टीकाकरण के बाद देश के चुनिंदा जिलों में अब रायगढ़ भी शुमार हो गया है। मई 2020 से जुलाई 2021 तक कोरोना विभीषिका झेल चुके जिले में कलेक्टर भीम सिंह की निगरानी में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया। जिले में 18 साल से अधिक उम्र के 10 लाख 68 हजार 456 लोगों को टीके लगने थे। पहला व दूसरा डोज मिलाकर जिले में कुल 21 लाख 47 हजार 169 टीके लगाए गए हें।

प्रदेश में 22 नए केस
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 22 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रायपुर के 8 मरीज भी शामिल हैं। इस दौरान दो मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना के नए केस में उतार चढ़ाव के बीच त्योहार गुजरने के बाद टेस्टिंग दोगुनी हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular