Wednesday, April 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: BIG न्यूज़- कोर्ट ने पति की बत्‍तीसी निकालने का...

BCC News 24: BIG न्यूज़- कोर्ट ने पति की बत्‍तीसी निकालने का दिया आदेश, पत्नी के साथ करता था ऐसी हरकत…ज्‍वैलर पति फरार

गुजरात के रहने वाले एक 67 साल के ज्‍वैलर ने अपने से 27 साल छोटी मह‍ि‍ला से शादी की. शादी के बाद वह अपनी पत्‍नी को दांतों से काटता था तो पत्‍नी पुल‍ि‍स थाने चली गई. उसके बाद कोर्ट ने इस अनोखे मामले में आदेश देते हुए कि सबसे पहले उस शख्‍स की बत्‍तीसी निकालो. 

  • पत्‍नी को दांतों से काटता था पति.
  • पत्‍नी ने कराया थाने में केस दर्ज. 
  • कोर्ट बोली- सबसे पहले पति की बत्‍तीसी निकालो.

नई दिल्‍ली: मध्‍य प्रदेश के इंदौर से एक अजीब मामला आया है जहां एक पत्‍नी ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा कि उसका पति अननेचुरल संबंध बनाता है और उसके शरीर पर अपने नकली दांतों से काटता है. शादी की रात ही से वह ऐसी हरकत कर रहा था.

नकली बत्‍तीसी जब्‍त कर कोर्ट में पेश की जाए

जब ये मामला कोर्ट में गया तो जज भी हैरान रह गए कि अब इस मामले में क्‍या किया जाए. तब उन्‍होंने पुलिस से कहा कि सबसे पहले तो उस शख्‍स की नकली बत्‍तीसी जब्‍त कर कोर्ट में पेश की जाए. 

नकली दांतों से पत्‍नी को काटता था पति

दरअसल, महिला की शादी गुजरात के 67 साल के ज्‍वैलर के साथ हुई थी. वह इंदौर की रहने वाली है और शादी के बाद महिला गुजरात चली गई थी. पति से वह 27 साल छोटी है. महिला की यह दूसरी शादी थी तो उसके पति की भी ये दूसरी शादी थी. पति के मुंह में दांत नहीं है इसलिए वह नकली दांत लगाता था. 

महिला ने थाने में कराई शिकायत दर्ज 

नकली दांतों को उसका पति बॉडी में गड़ाता था. पत्नी जब इसका विरोध करती थी तो ज्‍वैलर धमकी देता था. ज्‍वैलर कहता था कि हमारे पास बहुत पैसे हैं. साथ ही बड़े-बड़े लोगों से संपर्क हैं. महिला किसी तरह से दिसंबर की शुरुआत में वहां से भाग निकली. इसके बाद इंदौर के महिला थाने में शिकायत की थी. महिला ने कहा कि ज्‍वैलर के साथ 28 अक्टूबर को ही शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति, उसके साथ हैवानियत करता था.

हैवानियत के फोटो और चोट के निशान कोर्ट के समक्ष रखे

पत्नी ने दिसंबर में पति के खिलाफ अननैचुरल सेक्स रिलेशन बनाने का केस दर्ज कराया था. पत्नी का आरोप है कि रिलेशन बनाते वक्त पति उसे दांत काटता है. पत्‍नी की ओर से एडवोकेट कृष्ण कुमार कुम्हारे ने पैरवी की. उन्होंने महिला पर की गई हैवानियत के फोटो और चोट के निशान कोर्ट के समक्ष रखे थे. कोर्ट ने केस को महिला से संबंधित गंभीर अपराध मानते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. साथ ही पुलिस को उसकी नकली बत्तीसी जब्त करने को कहा है. इस मामले में ज्‍वैलर 7 दिसंबर से ही फरार है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular