Tuesday, May 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: BIG न्यूज़- प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट से की...

BCC NEWS 24: BIG न्यूज़- प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट से की गई छेड़छाड़…थोड़ी देर के लिए हुआ हैक… PMO ने दी जानकारी

*प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक होने की जानकारी पीएमओ ने दी. इस दौरान बिटकॉइन के लीगल टेंडर को लेकर ट्वीट किया गया.

  • ट्विटर पर पीएम मोदी के हैं 7 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
  • पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से की गई छेड़छाड़
  • हैक होने के दौरान किए गए ट्वीट को करें इग्नोर- पीएमओ

नईदिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट शनिवार देर रात कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया। उनके अकाउंट से बिटकॉइन को लीगल करने का ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में एक लिंक भी शेयर किया गया जिस पर जाकर लोगों को फ्री बिटकॉइन क्लेम करने को कहा गया।

इस ट्वीट को देखते ही ट्विटर पर कई लोगों ने आशंका जताई कि प्रधानमंत्री का अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि पीएम का अकाउंट कुछ समय के लिए कॉम्प्रोमाइज हो गया था। PMO ने कहा कि इस दौरान पीएम अकाउंट से किए गए ट्वीट को इग्नोर करें।

बिटकॉइन को लीगल करने का ट्वीट किया
ट्विटर पर रात 2.14 बजे पीएम मोदी के अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था- ‘भारत ने आखिरकार बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार कर लिया है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन खरीदे हैं और उन्हें देश के सभी नागरिकों को बांट रहे हैं।’ इस ट्वीट के साथ एक स्कैम लिंक भी शेयर किया गया था।

इससे पहले कि प्रधानमंत्री कार्यालय इस ट्वीट को डिलीट कर पाता, लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया, जो ट्विटर पर लगातार शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर #Hackers, #Bitcoin और #NarendraModi ट्रेंड कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular