Friday, September 29, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबाबेमेतरा: पोस्ट कोविड बच्चो के व्यक्तित्व विकास हेतु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का...

बेमेतरा: पोस्ट कोविड बच्चो के व्यक्तित्व विकास हेतु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन…

बेमेतरा: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर 3-0 के अंतर्गत पोस्ट कोविड बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभिन्न संभागो से स्पीड गणित, स्पीड रीडिंग, तात्कालिक भाषण, चित्रकला, निबंध समेत अन्य प्रतियोगिताओं में लगभग 200 विद्यार्थी सांईस कॉलेज ऑडिटोरियम रायपुर में सम्मिलित हुए। जिसमें बेमेतरा जिले से कु. ज्योति साहू, शास.पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली (तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता) एवं कु.साधना साहू, शास.पूर्व माध्यमिक शाला गोपालपुर (स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता) का चयन संभाग स्तर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कु. ज्योति साहू, शास.पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली को तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बेमेतरा से श्री टोपेश्वर साहू, शिक्षिका श्रीमती सुनिता सिंह, शिक्षक श्री बिसन सिंह राजपूत उपस्थित थे। बच्चियों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन सहभागिता पूर्ण करने एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला बेमेतरा, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक और सहायक मिशन समन्वयक ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular