Friday, July 4, 2025

बेंगलुरु: उधार के रुपए मांगने से नाराज शख्स ने रिश्तेदार के घर आग लगाई, CCTV में कैद हुई वारदात, FIR दर्ज; आरोपी ने 8 साल पहले बेटी की शादी के लिए 5 लाख उधार लिए थे

बेंगलुरु: एक व्यक्ति ने लोन विवाद पर अपने रिश्तेदार के घर में आग लगा दी। इसका CCTV फुटेज अब वायरल हो रहा है। घटना 1 जुलाई की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, विवाद 7-8 साल से चल रहा है। आरोपी ने अपने रिश्तेदार से 5 लाख रुपए उधार लिए थे। जब रिश्तेदार ने पैसा मांगा तो उसने झगड़ा किया। इसके बाद घर के गेट पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। घर के सामने का हिस्सा और खिड़कियां जल गईं।

घटना को 3 तस्वीरों से समझें…

1 जुलाई शाम करीब 5:30 बजे आरोपी पेट्रोल की बोतल लेकर घर के गेट से घुसता है।

1 जुलाई शाम करीब 5:30 बजे आरोपी पेट्रोल की बोतल लेकर घर के गेट से घुसता है।

आरोपी फिर घर के गेट और खिड़कियों पर पेट्रोल डालता है।

आरोपी फिर घर के गेट और खिड़कियों पर पेट्रोल डालता है।

आरोपी माचिस से आग लगाकर वहां से चला जाता है, इस दौरान वह भी आग की चपेट में आ गया।

आरोपी माचिस से आग लगाकर वहां से चला जाता है, इस दौरान वह भी आग की चपेट में आ गया।

बेटी की शादी के लिए 5 लाख रुपए उधार दिए थे

पुलिस के मुताबिक, विवाद पीड़ित वेंकटारमणी, उनके बेटे सतीश और आरोपी सुभ्रमणि के बीच का है। सतीश ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी सुभ्रमणि उसका रिश्तेदार है। 8 साल पहले पिता वेंकटारमणी ने सुभ्रमणि को उसकी बेटी महालक्ष्मी की शादी के लिए 5 लाख रुपए उधार दिए थे।

कई बार मांगने के बावजूद पैसा वापस नहीं मिला। हाल ही में एक पारिवारिक शादी में यह मुद्दा फिर उठा। पार्वती और उसके पति सुभ्रमणि से बहस के बाद मामला झगड़े और धमकी तक पहुंच गया।

CCTV से सुभ्रमणि की पहचान हुई

1 जुलाई को, जब सतीश काम पर थे, उनकी मां ने उन्हें कॉल कर बताया कि कोई व्यक्ति घर के मुख्य दरवाजे, जूतों की अलमारी और खिड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा गया। उस समय घर में वेंकटारमणी और सतीश का भाई मोहन दास मौजूद थे।

बाद में CCTV फुटेज में सुभ्रमणि पेट्रोल की बोतल लेकर घर में घुसते हुए देखा गया। उसने जूते रखने की जगह और खिड़की पर पेट्रोल डाला और माचिस से आग लगाई। आग इतनी तेजी से फैली कि वह खुद भी उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचा।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से होती है कमाई

                              रायपुर (BCC NEWS 24): भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री...

                              रायपुर : दृष्टिबाधितों को मिली नई राह, अब पढ़ सकेंगे शासन की योजनाएं

                              ब्रेल पुस्तक ‘आपदा से सबक‘ का किया वितरणरायपुर: आपदा...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img