Wednesday, October 8, 2025

बेंगलुरु: अजीम प्रेमजी बोले- विप्रो के अंदर ट्रैफिक की परमीशन नहीं, यह निजी संपत्ति; कर्नाटक CM ने कहा था- सड़क पर भीड़, अंदर का रास्ता खोलें

बेंगलुरु: विप्रो कंपनी के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने कर्नाटक CM सिद्धारमैया के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। जिसमें बेंगलुरु में कंपनी के अंदर वाली रोड को आम पब्लिक के लिए खोलने की परमीशन मांगी गई थी।

प्रेमजी ने बुधवार को सिद्धारमैया को लेटर भेजकर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि- कंपनी हमारी निजी संपत्ति है। इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। इसमें सुरक्षा से जुड़े कुछ मुद्दे भी शामिल हैं।

दरअसल 19 सितंबर को कर्नाटक CM ने प्रेमजी को चिठ्ठी भेजी थी। जिसमें कहा कि बेंगलुरु में इब्लूर जंक्शन पर आउटर रिंग रोड के पास काफी ट्रैफिक जाम लगता है। ऐसे में विप्रो कंपनी अपने सरजापुर परिसर को आम जनता के लिए खोल दे।

पहले पढ़िए कर्नाटक CM का पूरा लेटर

अजीम प्रेम जी,

कर्नाटक में IT सेक्टर में आपके योगदान के लिए हार्दिक बधाई। मैं आपके सामने एक समस्या का जिक्र करता हूं। बेंगलुरु में इब्लूर जंक्शन के पास आउटर रिंग रोड पर काफी ट्रैफिक जाम लग जाता है।

मैं चाहता हूं कि विप्रो के सरजापुर परिसर के अंदर से गाड़ियों के आवागमन की अनुमति दी जाए। इससे सड़क पर मौजूदा भीड़ को 30% तक कम किया जा सकता है।

मुझे बहुत खुशी होगी अगर आपकी टीम हमारे अधिकारियों के साथ मिलकर जल्द से जल्द कुछ प्लानिंग कर सके तो बेंगलुरु के लोगों को काफी राहत मिल सकेगी।

अजीम प्रेमजी का जवाब….4 पॉइंट में

आउटर रिंग रोड की ट्रैफिक समस्या गंभीर है, इसका कोई तत्काल समाधान संभव नहीं।

इसके लिए ग्लोबली एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए और उचित समाधान निकालें

विप्रो इस रिसर्च में सहयोग करेगा और खर्च का बड़ा हिस्सा उठाएगा।

सरजापुर कैंपस से पब्लिक ट्रैफिक गुजरने देना कानूनी, प्रशासनिक और सुरक्षा कारणों से संभव नहीं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मंत्रीपरिषद की बैठक 10 अक्टूबर को

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में...

                                    रायपुर : जल जीवन मिशन में कार्य पूर्णता में रायपुर दूसरे स्थान पर

                                    जिले के 247 गांवों में योजना पूर्ण, पंचायतें कर...

                                    रायपुर : कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत 9 अक्टूबर से ऑनलाईन आवेदन

                                    इच्छुक कृषक चैम्प्स के पोर्टल पर पंजीयन कर अनुदान...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories