Wednesday, October 8, 2025

कार में बनाया सट्टे का सेटअप… चार चक्के में घूम-घूम कर लगवाते थे IPL में सट्टा, 5 आरोपी गिरफ्तार

RAIPUR: राजधानी रायपुर की माना पुलिस ने एक कार में सट्टा खिला रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर शदाणी दरबार के पास स्थित एक खाली मैदान में खड़ी गाड़ी में छापा मारा। जिसमें कुछ युवक अंदर बैठकर सट्टा खिला रहे थे। जिन्हें रंगे हाथ पुलिस में गिरफ्तार कर लिया।

रायपुर पुलिस आईपीएल सीजन चालू होते हैं सट्टा खिलाने वाले लोगों पर लगातार नजर रख रही है। इसी बीच सूचना मिली की माना क्षेत्र के बनरसी गांव में शदाणी दरबार के पास मैदान में एक संदिग्ध कार खड़ी है। जिसमें कुछ युवक सवार हैं। जब पुलिस ने कार के पास पहुंचकर जांच की तो उसमें युवक लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहे थे। इस काम के लिए आरोपियों ने एक सेटअप कार के अंदर लगवा रखा था। जिसकी मदद से वो आसानी से घूम-घूम कर कई स्थानों में सट्टा खिलाते थे।

पुलिस ने मौके से 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जो गुरप्रीत सिंह,रमाकांत पाटले, रितेश मिरी, रवि महंत और राहुल वस्त्राकार है। इनके पास से एक लैपटॉप, 5 मोबाइल समेत करीब 4 लाख कीमत की कार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच जारी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सूरज की रोशनी से जगमगाया प्रेम का घर

                                    छत पर लगा 03 किलोवाट सोलर पैनल से हो...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1194.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1194.9...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1196.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब तक 1196.2 मि.मी. औसत वर्षा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories