Wednesday, January 28, 2026

            BIG BREAKING: भारत-यूरोपीय यूनियन के बीच फ्री ट्रेड डील, 18 साल लंबी बातचीत के बाद फैसला, इम्पोर्टेड लग्जरी कारों पर टैरिफ 110% से घटकर 10%, प्रीमियम शराब पर 150% की जगह 20% टैक्स; मोदी बोले- यह डील भारत-EU के रिश्तों का नया अध्याय

            नई दिल्ली: भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच 18 साल की लंबी बातचीत के बाद मंगलवार को फ्री ट्रेड डील (FTA) हो गया है। भारत और यूरोपीय यूनियन के नेताओं ने 16वें भारत-EU समिट के दौरान इसका ऐलान किया।

            इस समझौते को अगले साल लागू किए जाने की संभावना है। इस डील के बाद भारत में यूरोपीय कारें जैसे कि BMW, मर्सिडीज पर लगने वाले टैक्स को 110% से घटाकर 10% कर दिया जाएगा।

            इसके अलावा भारत में यूरोप से आने वाली शराब और वाइन पर टैक्स कम हो सकता है। PTI के मुताबिक यूरोपीय देशों की शराब पर अभी 150% टैरिफ लगता है।

            इसे घटाकर 20–30% किया जाएगा। भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि EU दूसरी सबसे बड़ी। दोनों मिलकर वैश्विक GDP का करीब 25% और दुनिया के कुल व्यापार का लगभग एक-तिहाई हिस्सा रखते हैं।

            EU लीडर्स के भारत दौरे की तस्वीरें…

            यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने मंगलवार को राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की।

            यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने मंगलवार को राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की।

            उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा हैदराबाद हाउस पहुंचे।

            उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा हैदराबाद हाउस पहुंचे।

            उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा का पीएम मोदी ने स्वागत किया। इस दौरान तीनों लीडर दोस्तों की तरह हाथ मिलाते नजर आए।

            उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा का पीएम मोदी ने स्वागत किया। इस दौरान तीनों लीडर दोस्तों की तरह हाथ मिलाते नजर आए।

            भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूरोपीय यूनियन की विदेश नीति प्रमुख काजा कलास से मुलाकात की।

            भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूरोपीय यूनियन की विदेश नीति प्रमुख काजा कलास से मुलाकात की।


                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories