Tuesday, May 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBIG NEWS - कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार में होम्योपैथी...

BIG NEWS – कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार में होम्योपैथी दवाई कारगर…आयुष विभाग ने दी मंजूरी

इंदौर- कोरोना महामारी को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार के आयुष विभाग ने अब होम्योपैथिक दवाओं से इलाज की भी छूट दे दी है। इसके लिए बकायदा कोरोना के लक्षण और बगैर लक्षण वाले मरीजों के लिए दवाओं की सूची जारी की गई है जिसे डाक्टर की सलाह से ले सकते हैं। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य और वरिष्ठ होम्योपैथ डा. एके द्विवेदी ने बताया अब तक कोरोना के इलाज में एलोपैथी दवाओं को ही मान्यता थी, लेकिन अब सरकार ने लक्षणों के आधार पर होम्योपैथिक दवाओं से इलाज की अनुमति भी दे दी है। इसके लिए आयुष विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। इसमें लक्षण वाले मरीज और बगैर लक्षण वाले मरीजों का इलाज अलग-अलग होगा।

होम्योपैथ डा. रीना गंगराडे का कहना है पिछले साल भी कोरोना के उपचार के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन जारी की गई थी। इसके तहत भी संक्रमित और लक्षण वाले व्यक्तियों को दवाइयां दी गई थी। इसके अच्छे परिणाम देखने को मिले थे। डा. विशाल गंगराडे का कहना है कि पिछली बार कोरोना संक्रमण से बचाव और इसके उपचार के लिए औषधियां संजीवनी ऐप के माध्यम से वितरित की गई थी। इसमें पूरा डाटा एकत्रित किया गया था। भारत ही नहीं कई देशों में आयुष विभाग ने जिन औषधियों के नाम जारी किए हैं उसका उपयोग हो रहा है। होम्योपैथी दवाईयों से प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर किया जा सकता है।

यह है आयुष विभाग की गाइडलाइन

कोरोना से बचाव के लिएआर्सेनिक एल्बम 30 की 5 गोली सुबह तीन दिनों तक लेना है। एक माह बाद पुन: लेना है। इसे सभी आयु वर्ग के लोग ले सकते हैं।

लक्षण रहित कोविड

आर्सेनिक एल्बम 200, ब्रायोनिया 200, केमफोरा 200 की पांच गोली सुबह तीन दिनों तक।

हल्के लक्षण में

आर्सेनिक एल्बम 30/200, यूपाटोरियम परफ 30/200, गेलसेमियम 30/200, ब्रायोनिया 30/200, रहस्य टाक्स 30/200, फ्रूम फोस 6एक्स, आर्स आयोड 30, काली मूर। इन्हें डाक्टरी सलाह से ही लें।

मध्यम लक्षण में

आर्सेनिक एल्बम 30/200, यूपाटोरियम परफ 30/200, गेलसेमियम 30/200, ब्रायोनिया 30/200, रहस्य टाक्स 30/200, फास्फोरस 30/200, फ्रूम फोस 6 एक्स, काम्फोरा 30/200, चिनीनुम आर्स 30/200, इपिकाक 30/200, बेलाडोना 30/200, अंतीमोनियम टार्ट 30/200 लक्षणों के आधार पर डाक्टरी सलाह से लें।

कोविड होने पर

आर्सेनिक एल्बल 200, यूपाटोरियम परफ 200, जलसेमीयम 200 की सही मात्रा डाक्टरी सलाह से लें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular