Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़BIG NEWS- जांजगीर जिले में आया "ब्लैक फंगस" का पहला मामला, एम्स...

BIG NEWS- जांजगीर जिले में आया “ब्लैक फंगस” का पहला मामला, एम्स में चल रहा है बुजुर्ग का इलाज….

जांजगीर: कोरोना महामारी से त्रस्त लोगों को अभी राहत भी नहीं मिल पाई थी कि एक नई बीमारी ब्लैक फंगस ने लोगों की जान सांसत में डाल दी है। ब्लैक फंगस का एक मामला बलौदा ब्लाक में भी आने से सनसनी फैल गई। मरीज को एम्स रायपुर में भर्ती किया गया है, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद ब्लैक फंगस का मामला बताया है, पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी। जावलपुर निवासी रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी मनहरण लाल साहू 68 वर्ष 2 मई को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। जिनका इलाज अकलतरा में चल रहा था। उनके पुत्र चंद्रकुमार साहू ने बताया कि तीन दिन पूर्व उनका शुगर लेबल काफी बढ़ गया। इसके बाद उनकी एक आंख से दिखना बंद हो गया। दूसरी आंख से धुंधला दिखाई देने लगा।

इसके बाद हड़बड़ाए परिजन उन्हें बिलासपुर लेकर गए। वहां के डॉक्टर से चेक कराने के बाद ब्लैक फंगस की आशंका होने पर वहां से रायपुर ले जाकर एम्स में एडमिट कराया। मरीज के बेटे चंद्रकुमार के अनुसार एम्स के डाक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर इसे ब्लैक फंगस का मामला बताया है और जांच के लिए सेंपल भेजा गया है।

ये हैं खतरनाक ब्लैक फंगस के लक्षण

  • एक साइड नाक में दर्द, खून आना या नाक बंद हो जाए।
  • नाक में सूजन आना।
  • दांत या जबड़े में दर्द होना।
  • आंखों के सामने धुंधलापन आना या दर्द होना।
  • सीने में दर्द।
  • सिर के एक ओर में दर्द होना।
  • कान में दर्द होना।
  • चेहरे में एक तरफ दर्द होना।
  • इलाज में देर होने से बढ़ जाता है
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular