Monday, January 12, 2026

              BIG NEWS: एअर इंडिया के पायलट को विमान से उतारा गया, प्लेन उड़ाने से पहले शराब पीने का आरोप, टेस्ट में फेल, ड्यूटी से हटाया

              Canada: कनाडा के वैंकूवर से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट के पायलट को विमान से उतार दिया गया। पायलट पर शराब पीने का आरोप था। मामला 23 दिसंबर का है, एयर इंडिया की फ्लाइट AI186 टेक-ऑफ करने वाली थी। तभी वैंकूवर एयरपोर्ट के एक स्टाफ ने पायलट को वाइन पीते हुए देखा।

              जिसके बाद कर्मचारी ने अधिकारियों से शिकायत की। कनाडाई अधिकारियों पायलट के पास जांच करने पहुंचे तो उसके मुंह के पास से महक आई। फिर पायलट का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट लिया गया। जिसमें वह फेल हो गया।

              एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार फ्लाइट को ऑपरेट करने के लिए एक दूसरे पायलट को रोस्टर में शामिल किया गया था। फिर वह फ्लाइट को लेकर दिल्ली आया। फ्लाइट में करीब 2 घंटे की देरी हुई।

              पायलट के खिलाफ जांच शुरू, ड्यूटी से हटाया गया

              एअर इंडिया ने असुविधा के लिए माफी मांगी। प्रवक्ता ने कहा, एअर इंडिया अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है और स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहा है।

              इंतजार के दौरान पैसेंजर्स को नाश्ता दिया गया। एयरलाइन ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस घटना के दौरान उनकी सुरक्षा और आराम पहली प्राथमिकता है। फिलहाल पायलट के खिलाफ जांच जारी है। जांच पूरी होने तक उसे ड्यूटी से हटा दिया गया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories