Saturday, October 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBIG NEWS : कांग्रेस सांसद फूलाे देवी नेताम संसद में हुईं बेहोश,...

BIG NEWS : कांग्रेस सांसद फूलाे देवी नेताम संसद में हुईं बेहोश, NEET मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहीं थी तभी आया चक्कर, स्ट्रेचर से बाहर लाई गईं; RML हॉस्पिटल में भर्ती

संसद सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार (28 जून) को NEET मुद्दे के चलते दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में कार्यवाही हंगामे के चलते 1 जुलाई तक स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में कार्यवाही रुक-रुककर चलती रही। इस बीच NEET मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहीं कांग्रेस सांसद फूलाे देवी नेताम को चक्कर आ गया। उन्हें संसद से RML हॉस्पिटल ले जाया गया।

उधर, लोकसभा में जाने से पहले राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं पीएम से रिक्वेस्ट करता हूं कि NEET मामले पर रिस्पेक्टफुली चर्चा करें। देश के युवा घबराए हुए हैं। उन्हें नहीं पता क्या होने वाला है। संसद से यह मैसेज जाना चाहिए कि सरकार और विपक्ष उनकी चिंताओं को लेकर एक साथ हैं।

24 जून से शुरू हुआ संसद का यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। राज्य सभा में पीएम मोदी 3 जुलाई को चर्चा का जवाब दे सकते हैं।

राज्यसभा में बोले सुधांशु- जब भी वे (कांग्रेस) सत्ता में आए संविधान खतरे में था
राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- बात सिर्फ आपातकाल की नहीं है। मैं याद दिलाना चाहता हूं कि जब भी वे सत्ता में आए, संविधान खतरे में था। जब राजीव गांधी सत्ता में आए, तो सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला दिया और वो फैसला शरिया के खिलाफ लग रहा था, तब इस देश की संसद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रोक दिया और शरिया को संविधान से ऊपर रख दिया था”

राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, सरकार का बचाव करने आए। उन्होंने कहा कि NEET पेपर लीक पर जांच चल रही है। इसलिए संसद में इस पर बहस नहीं करनी चाहिए।

कांग्रेस का आरोप-राहुल का माइक बंद किया गया
लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत तो हुई, लेकिन महज 15 मिनट बाद ही इसे 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जब राहुल गांधी सदन में अपनी बात रख रहे थे तो उनका माइक बंद कर दिया गया।

इसके बाद कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद लोकसभा को सोमवार 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

विपक्ष NEET पर चर्चा की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया था। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के बीच स्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जाता।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular