Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़BIG News: कार में जिंदा जला सरकारी टीचर.. स्कूल जाने के लिए...

BIG News: कार में जिंदा जला सरकारी टीचर.. स्कूल जाने के लिए निकला था; झाड़ियों में जलती मिली गाड़ी, फूट-फूटकर रोने लगी पत्नी, घरवालों ने जताई हत्या की आशंका

राजस्थान: सरकारी स्कूल का लेक्चरर कार में जिंदा जल गया। कार से आग की उठती लपटों को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आग बुझाने पर ड्राइविंग सीट पर लेक्चरर का शव मिला। मौके पर पहुंची लेक्चरर की पत्नी फूट-फूटकर रोने लगी। लेक्चरर के घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है। मामला बांसवाड़ा कोतवाली का शुक्रवार सुबह का है।

कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि छोटी सरवन ब्लॉक की दनाक्षरी स्कूल में फर्स्ट ग्रेड टीचर (स्कूल लेक्चरर) 40 साल का मनोज जैन कार में जिंदा जल गया। वह भीमपुर हाल मोहन कॉलोनी गली नंबर 9 में रहता था । वह अपनी अल्टो कार से आज घर से स्कूल के लिए निकला था। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब लोगों ने झाड़ियों में जलती कार को देखा। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आग बुझाने पर ड्राइविंग सीट से शव को निकाला गया।

अंदेशा भी नहीं था, कोई बैठा है
कोतवाल ने बताया कि आस-पास के लोगों ने कार के जलने की सूचना दी थी। फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझवाया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि, झाड़ियों में अक्सर लोग आग लगा देते हैं। झाड़ियों के बीच जलती कार को देखा था, लेकिन पता नहीं था कि उसमें कोई बैठा है।

कार के आगे वाले दोनों टायर फट गए थे। घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है।

कार के आगे वाले दोनों टायर फट गए थे। घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है।

कार स्कूल रूट को छोड़कर झाड़ियों में मिली
कोतवाल ने बताया कि टीचर ड्राइवर सीट पर बैठा था। दाहिना हाथ खिड़की पर टिका था, जबकि बायां हाथ ऊपर की ओर उठा था। संभावना है कि बाएं हाथ में कोई सामान था। कार की पिछली सीट पर टिफिन भी रखा था। कार के अगले दो टायर फटे मिले। पिछले दो टायर सही थे। कार स्कूल रूट को छोड़कर झाड़ियों में मिली। ये जांच का विषय है। पुलिस CCTV फुटेज से मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस ने कार की जांच की। कार में कोई ब्लास्ट नहीं हुआ। ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

पुलिस ने कार की जांच की। कार में कोई ब्लास्ट नहीं हुआ। ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

कान का ऑपरेशन हुआ था
टीचर के मामा मनोज जैन का कहना है कि भांजा सरकारी स्कूल, दनाक्षरी में पॉलिटिकल साइंस पढ़ाता था। कान का ऑपरेशन होने के कारण कुछ से मेडिकल लीव पर था। काफी दिनों बाद शुक्रवार को ही स्कूल जाने के लिए निकला था। कार स्कूल जाने वाले रतलाम हाईवे को छोड़कर 250 मीटर दूर कागदी पिकअप वियर के सूनसान इलाके में झाड़ियों के बीच मिली। उनका कहना है कि वारदात के पीछे किसी का हाथ है।

कार में आग कैसे लगी। एफएसएल टीम ने मौके सबूत इकट्‌ठा किया।

कार में आग कैसे लगी। एफएसएल टीम ने मौके सबूत इकट्‌ठा किया।

एक कार में चार-पांच टीचर जाते थे
टीचर के मामा ने बताया कि वह अपने साथी चार-पांच टीचर के साथ स्कूल जाता था। बारी-बारी से सभी अपनी कार लाते थे और मोहन कॉलोनी चौराहे पर मिलते थे। आज अकेले अपनी कार से जा रहा था। स्कूल के टीचर नाकूराम निनामा ने बताया कि मनोज जैन एक नवंबर 2022 से मेडिकल लीव पर था। 1, 6 और 12 दिसम्बर को वह स्कूल गए था।

आखिर कैसे लगी आग?
कार में आग लगने के तीन कारण हो सकते हैं।

  • बैटरी में शॉर्ट सर्किट
  • एसी पाइप में ब्लास्ट
  • फ्यूल टैंक में आग

आग लगने से कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। एफएसएल टीम के हिसाब से मौके से किसी तरह के ब्लास्ट की पुष्टि नहीं हुई है। इस कारण आग के कारणों की जांच के लिए कार के वायरों का सैंपल लिया गया है। पुलिस का कहना है कि कार तीन महीने से खड़ी थी। हो सकता चूहों ने कार की वायरिंग काट दी हो।

सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद पता चला कि अंदर कोई व्यक्ति है।

सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद पता चला कि अंदर कोई व्यक्ति है।

LIC एजेंट भी थे टीचर
लोगों ने बताया कि टीचर धार्मिक प्रवृत्ति का था। दिन में दो बार मंदिर जाकर जलाभिषेक करता था। टीचिंग के अलाव वह LIC एजेंट भी था। हालांकि, बीमारी के दौरान LIC का काम नहीं किया था। टीचर के एक बेटा-बेटी है। बेटा बेंगलुरु में इंजीनियर है, उसके आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। लोगों का कहना कि अक्सर झाड़ियों में कोई आग लगा जाता था।

लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। लोगों का कहना कि अक्सर झाड़ियों में कोई आग लगा जाता था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular