Wednesday, January 28, 2026

            BIG NEWS: अमेरिका ने साउथ कोरिया पर 25% टैरिफ लगाया, ट्रम्प ने कहा- उन्होंने हमारी ट्रेड डील मंजूर नहीं की, कोरिया बोला- टैरिफ बढ़ने की जानकारी नहीं

            वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साउथ कोरिया के सामानों पर 25% टैरिफ लगा दिया है। ट्रम्प ने आरोप लगाया कि साउथ कोरिया पिछले साल हुए ट्रेड डील पर ठीक से अमल नहीं कर रहा है।

            ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि साउथ कोरिया पर 15% से बढ़ाकर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। यह टैरिफ कारों, लकड़ी, दवाओं और बाकी उत्पादों पर लागू होगा।

            ट्रम्प का कहना है कि साउथ कोरिया की संसद इस समझौते को मंजूरी देने में देर कर रही है, जबकि अमेरिका ने समझौते के मुताबिक अपने टैरिफ तेजी से कम किए हैं।

            दोनों देशों के बीच ट्रेड डील हुई थी

            ट्रम्प ने कहा कि साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यांग और मैंने 30 जुलाई 2025 को दोनों देशों के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते पर सहमति बनाई थी। मैंने 29 अक्टूबर 2025 को कोरिया में रहते हुए इस समझौते को दोहराया था। कोरियाई संसद ने इसे मंजूरी क्यों नहीं दी? उन्होंने हमारे ऐतिहासिक व्यापार समझौते को लागू नहीं किया है, जो उनकी जिम्मेदारी है।

            उस समझौते में ट्रम्प ने दावा किया था कि साउथ कोरिया, अमेरिका में 350 अरब डॉलर (करीब 29 लाख करोड़ रुपए) का निवेश करेगा, जिस पर कंट्रोल अमेरिका का रहेगा।

            अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 में साउथ कोरिया ने अमेरिका को करीब 132 अरब डॉलर (लगभग 11 लाख करोड़ रुपए) का सामान एक्सपोर्ट किया। इसमें ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स के साथ सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद प्रमुख हैं। टैरिफ बढ़ने से इन साउथ कोरियाई सामानों की कीमतें अमेरिका में बढ़ सकती हैं।

            साउथ कोरिया बोला- टैरिफ बढ़ने की जानकारी नहीं

            साउथ कोरिया ने कहा है कि उसे टैरिफ बढ़ाने के फैसले की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। साउथ कोरिया ने इस मुद्दे पर अमेरिका से तुरंत बातचीत की मांग की है।

            साउथ कोरिया ने यह भी बताया कि उसके उद्योग मंत्री किम जंग-क्वान, जो इस समय कनाडा में हैं, जल्द से जल्द वॉशिंगटन जाएंगे और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक से मुलाकात करेंगे।

            सियोल और वॉशिंगटन के बीच पिछले साल अक्टूबर में एक व्यापार समझौता हुआ था। इसके तहत दक्षिण कोरिया ने अमेरिका में 350 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया था। इस निवेश का एक हिस्सा जहाज निर्माण क्षेत्र में जाना था।

            इसके अगले महीने दोनों देशों ने सहमति जताई थी कि जैसे ही दक्षिण कोरिया समझौते को मंजूरी देने की प्रक्रिया शुरू करेगा, अमेरिका कुछ उत्पादों पर टैरिफ घटाएगा।

            यह समझौता 26 नवंबर को दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली में पेश किया गया था और अभी उसकी समीक्षा चल रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, फरवरी में इसके पास होने की संभावना है।


                          Hot this week

                          रायपुर : तीन सांस्कृतिक भवनों के लिए 75.45 लाख स्वीकृत

                          उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद...

                          रायपुर : दुर्गम क्षेत्रों में बन रहे वय वंदन कार्ड

                          स्वास्थ्य विभाग की नवाचारी पहल से बुजुर्गों तक पहुँचा...

                          कोरबा: धान खरीदी के अंतिम दिनों में किसानों को धान बेचने में न हो परेशानी- कलेक्टर

                          एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर धान खरीदी...

                          रायपुर : ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के दो अधिकारी निलंबित

                          पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की भ्रष्टाचार पर सख्त...

                          Related Articles

                          Popular Categories