Bilaspur (BCC NEWS 24): बिलासपुर इकाई के सचिव शैलेश शुक्ला एवं अध्यक्ष भास्कर चौरसिया के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 70 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 8 किमी ट्रेकिंग, भोजन, प्रमाणपत्र वितरण और गांव के सरकारी स्कूल बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल था। YHAI ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित और नगद पुरस्कार प्रदान किया। Yhai के सदस्यों ने ग्रामीणों को कम्बल भी बांटे। गाँव के छात्रों को कॉपी कम्पास पेन पेंसिल आदि अध्ययन सामग्री भी वितरण किया। प्रतिभागी, ग्रामीणों ने समग्र कार्यक्रम का आनंद लिया। बिलासपुर इकाई कार्यक्रम में भिलाई, रायपुर व कोरबा इकाई के सदस्य भी शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष संदीप सेठ भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
(Bureau Chief, Korba)