Thursday, September 4, 2025

बिलासपुर : एसईसीएल मुख्यालय के 7 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी

बिलासपुर (BCC NEWS 24): एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 7  कर्मियों  को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में दिनांक 30.08.2025 को शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी। मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मा/सं ) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री रमेश चंद्र महापात्रा, सीवीओ श्री हिमांशु जैन, विभीन्न विभागाध्यक्षों, श्रम्संघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों  की उपस्थिति में श्री विनय कुमार सूद महाप्रबंधक (सिविल),  डा. श्रीमती प्रतिभा पाठक मुख्य चिकित्सा सेवाएँ  , श्री बसंत कुमार कुर्रे महाप्रबंधक (उत्खनन)  , श्री कृष्ण कान्त मुखर्जी महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), श्री सुलभ सिंह बघेल वरिष्ठ प्रबंधक-वि.याँ. नगर प्रशासन विभाग, श्री विकास चन्द्र दास लेखापाल ए –1 वित्त विभाग, श्री विलास उपासने सहायक फोरमेन परिवहन विभाग  को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।

इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के योगदान, कार्यकौशली से ही कम्पनी सफलता के मुकाम पर पहुँची है। सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ के अधिकारी-कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं एवं किसी कार्य को बोझ समझकर नहीं करते हैं। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया। 



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories