Thursday, September 18, 2025

बिलासपुर : महिला के पेट से निकला 10 किलो का ट्यूमर, सिम्स के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर निकाला ट्यूमर, जिंदगी की जंग हार चुकी महिला को मिला जीवनदान

BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिम्स के डॉक्टरों ने एक महिला की पेट की जटिस सर्जरी कर उसे जीवनदार दिया है। महिला के पेट में 10 किलोग्राम से ज्यादा वजनी ट्यूमर हो गया था, जिसे डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला है। पीड़ित महिला अस्पताल का चक्कर काट कर जिंदगी से जंग हार चुकी थी और पेट दर्द से परेशान थी।

सिम्स अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस नायक ने बताया कि मरीज लगनी बाई पति हरिशंकर (35) चिल्हाटी की रहने वाली है। वह पिछले एक साल से पेट में दर्द से परेशान थी। उसके पेट में सूजन आने लगी, जो लगातार बढ़ रही थी। वह निजी अस्पताल का चक्कर काटकर परेशान हो चुकी थी।

9 महीने की गर्भवती लग रही थी महिला
इस दौरान परेशान महिला सिम्स के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में इलाज कराने पहुंची। जांच के दौरान गायनिक डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. संगीता रमन जोगी ने उसका परीक्षण किया और सोनोग्राफी कराई। जांच में पता चला कि महिला के अंडाशय में 10 किलोग्राम से ज्यादा वजनी ट्यूमर हो गया है, जिसके कारण महिला गर्भवती सी लग रही थी। जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और परेशानी लगातार बढ़ रही थी।

डॉक्टरों ने सफल सर्जरी कर निकाला ट्यूमर
जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला की सर्जरी कर ट्यूमर निकालने का फैसला किया और महिला को इलाज के लिए भर्ती किया। शनिवार को डॉ. संगीता जोगी और उनकी टीम ने महिला की सर्जरी की। इस दौरान 10 किलोग्राम से अधिक वजनी ट्यूमर को काटकर निकाला गया। महिला सिम्स में भर्ती है और स्वास्थ्य लाभ ले रही है। इस ऑपरेशन में डा. दुर्गा कौशिक, डा. सोमा बैंकट कोटा, डा. वर्णिका पाण्डेय, डा. प्राची तिवारी व अन्य डाक्टर शामिल थे। एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. राकेश निगम, स्टाफ नर्स दीपा एवं अन्य ओटी स्टाफ का विशेष योगदान रहा। इस सफलता के डीन डॉ. केके सहारे और कलेक्टर अवनीश शरण ने गायनिक विभाग की टीम को बधाई देते हुए उनके इस काम की सराहना की है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories