Friday, September 19, 2025

BILASPUR : अधेड़ को मारकर झाड़ियों के बीच गड्‌ढे में फेंकी लाश, शरीर पर मिले जख्मों के निशान, पर्स से मिला मोबाइल नंबर

BILASPUR: बिलासपुर में अरपा नदी के किनारे झाड़ियों के बीच गड्‌ढे में अधेड़ की लाश मिली है। उसके शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र के मानिकपुर की है।

रविवार की सुबह तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि गड्ढे में अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना।

शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना।

शरीर पर मिले जख्मों के निशान, हत्या की आशंका

जांच के दौरान मृतक के शरीर पर जख्मों के निशान मिले हैं, जिससे उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की आशंका है। मरने वाले की उम्र 45 से 50 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने पहचान के लिए उसकी तस्वीर आसपास के थानों में भेजी है। साथ ही गुम इंसानों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

पर्स और मोबाइल नंबर से पहचान करने की कोशिश

पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई की, तब पता चला कि पास ही एक पर्स पड़ा था। हालांकि, उसमें मृतक की पहचान करने के लिए कुछ नहीं मिला। वहीं पर कागज में मोबाइल नंबर भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन

                                    रायपुर: सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ राज्य...

                                    रायपुर : सांस्कृतिक-धार्मिक स्थलों के विकास के लिए डीएमएफ से 2.16 करोड़ स्वीकृत

                                    कनकेश्वर धाम, मां मड़वारानी मंदिर और मां मातिनदाई मंदिर...

                                    रायपुर : करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित

                                    रायपुर: शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री गीता...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories