BILASPUR: बिलासपुर में पुलिस ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से आकर मवेशी और गांजा की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह के 10 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस की टीम ने जब घेराबंदी की, तब तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर पिस्टल और कट्टा तान दिया, लेकिन चारों तरफ घिर गए। भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों से एक लोडेड पिस्टल, 2 लोडेड देशी कट्टा, 13 जिंदा राउड, एक खाली खोखा, 2 मैग्जीन, धारदार हथियार, 2 कार और 2 ट्रक के साथ 21 किलो गांजा बरामद किया है। घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है।
एसपी रजनेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अंतर्राज्यीय गैंग का किया खुलासा।
बाउंड्रीवाल और मकान में 8-10 बाहरी लोग ठहरे
एसपी रजनेश सिंह ने मीडिया बताया कि शनिवार की रात हिर्री पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बेलमुंडी स्थित सूने यार्डनुमा बाउंड्रीवाल और मकान में 8-10 बाहरी लोग ठहरे हुए हैं। उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं, जिनके पास घातक हथियार भी है। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
टीम बनाकर की घेराबंदी
जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों के साथ ही एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट (ACCU), चकरभाठा और हिर्री थाने के जवानों की टीम बनाकर रेड की गई। इस दौरान जवानों को देखकर बदमाशों ने हथियार निकाल लिए और फायरिंग करने की चेतावनी दी, फिर भागने की कोशिश करने लगे।
पुलिस जवानों ने भी पहले से ही चारों तरफ घेराबंदी कर लिया था। लिहाजा, भागने से पहले ही पुलिस ने 10 लोगों को दबोच लिया।
मवेशियों के साथ ही गांजे की तस्करी
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी जिले में आकर मवेशियों के साथ ही गांजा तस्करी करते हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ ऑर्म्स एक्ट, पशु अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
तस्करों से पिस्टल, कट्टा और धारदार हथियार बरामद किया गया है।
स्थानीय लोगों की मदद से तस्करी
पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि गैंग के सदस्य कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग अवैध कारोबार कर रहे थे। स्थानीय लोगों के माध्यम से किसानों के मवेशियों की खरीदी कर उसे दूसरे राज्यों में भेजा जाता था। पुलिस आरोपियों के मोबाइल का कॉल डिटेल और पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर स्थानीय सहयोगियों की भी जानकारी जुटाने का दावा कर रही है।
नशे के बड़े कारोबारियों से है संपर्क
शुरूआती जांच और पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि पकड़े गए आरोपी स्थानीय अपराधियों के संपर्क में हैं। उनके माध्यम से जिले में बड़े पैमाने पर गांजा और नशे का सामान खपाया जा रहा है। गैंग में स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर के कुछ सरगना शामिल हैं।
पुलिस का दावा है कि उनके पकड़े जाने पर बड़े मामले का पर्दाफाश होगा। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित को संरक्षण देने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
हत्या और डकैती के मामले हैं दर्ज
एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि आरोपी युवक संगठित गिरोह के सदस्य हैं। उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में मवेशी तस्करी, डकैती, हत्या और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। आरोपी युवकों की जानकारी अलग-अलग राज्यों की पुलिस को भेजा गया है। इसके माध्यम से उनके खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है।
उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के हैं तस्कर
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के जनकपुरी के सडगोदली निवासी इमरान कुरैशी (50), जब्बार गौरी (30, हिर्री के मेड़पार बाजार निवासी विनोद कुमार घृतलहरे (38), महाराष्ट्र के भंडारा जिले के जवाहरनगर, परसोड़ी निवासी तरसेम लाल भगत (38), उत्तरप्रदेश कानपुर के भोगनीपुर के चांदापुर निवासी अजमेरी (27), उत्तरप्रदेश सराहनुपर जिले के गंगोह के लखनौती निवासी मोहम्मद फरमान(27), वाजिद कुरैशी (22), साकिब कुरैशी (21), नवील खान (20), दानिश कुरैशी (20) शामिल हैं।
(Bureau Chief, Korba)