Friday, August 29, 2025

बिलासपुर : एसईसीएल मुख्यालय में टीबी एवं एचआईवी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बिलासपुर (BCC NEWS 24): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के 100 दिवसीय क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन अभियान (7 दिसंबर 2024 – 17 मार्च 2025) के तहत, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) द्वारा टीबी और एचआईवी रोकथाम एवं जागरूकता पर एक दिवसीय एडवांस्ड ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन एमडीआई, एसईसीएल, बिलासपुर में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बिरंची दास, निदेशक (कार्मिक), एसईसीएल ने टीबी और एचआईवी के खिलाफ सामूहिक प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

कार्यक्रम में डॉ गायत्री बांधी, जिला टीबी अधिकारी, बिलासपुर द्वारा टीबी प्रबंधन कार्यक्रम के बारे में बताया गया वहीं डॉ ऋतु कश्यप द्वारा टीबी के इलाज दिशानिर्देश, प्रोटोकॉल एवं सह-रुग्णता की जानकारी प्रतिभागियों को दी गयी। इसके साथ ही टीबी एवं एचआईवी के सामाजिक प्रभाव से जुड़े पहलुओं पर श्री आशीष सिंह जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा जानकारी दी गयी।

इस कार्यशाला में टीबी एवं एचआईवी प्रबंधन में सर्वोत्तम प्रथाओं (बेस्ट प्रैक्टिस) को साझा करने, जागरूकता बढ़ाने, और रोकथाम के उपायों पर चर्चा करने पर विशेष ध्यान दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और अन्य हितधारकों ने अपने विचार और अनुभव साझा किए।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं : जीपीएम जिले के पंप संचालकों ने उठाया कदम

                                    सभी पंप संचालकों ने ली रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यतारायपुर:...

                                    रायपुर : स्व सहायता समूह की महिलाएं बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल

                                    दूसरी महिलाओं के लिए बनी प्रेरणारायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु...

                                    रायपुर : कांकेर जिले में नया पर्यटन केन्द्र बनकर उभर रहा ‘धारपारूम’

                                    रायपुर: प्राकृतिक सौंदर्य और नैसर्गिक खूबसूरती से परिपूर्ण  कांकेर...

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बढ़ाया मदद का हाथ

                                    गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 72 मरीजों को मिली...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories