Monday, August 25, 2025

बिलासपुर : पुल से टकराकर नहर में गिरी बाइक, युवक की मौत, बोर खुदाई का करता था काम; बच्चों से सिर से उठा पिता का साया

बिलासपुर: जिले के एनटीपीसी सीपत मार्ग पर बहेरा पुल के पास शुक्रवार की रात एक बाइक पुल से टकराकर नहर में गिर गई। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इससे पहले भी एनटीपीसी सीपत के मेन गेट से लगे बहेरा पुल के पास कई हादसे हो चुके हैं।

आरक्षक शरद साहू और चालक अविनाश वैष्णव ने बताया कि, सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी निवासी संगीत कुमार साहू (33) बोर खुदाई का काम करता था। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे वो काम खत्म कर सीपत से अपने घर ग्राम पंधी लौट रहा था। तभी बहेरा पुल के पास संगीत की बाइक क्रमांक सीजी 10 एएल 0152 अनियंत्रित होकर बहेरा पुल से जा टकराई।

संगीत का परिवार बेसहारा हुआ

संगीत की बाइक अनियंत्रित होकर नहर के नीचे जा गिरी। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना डायल-112 टीम को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक बेहोश पड़ा मिला। जिसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्राम मोहरा निवासी संगीत साहू शादी के बाद ग्राम पंधी में रहता था। उसकी 9 साल की एक बेटी और 6 साल का बेटा है। बोर खुदाई कर परिवार चलाने वाले संगीत की मौत के बाद उसका परिवार बेसहारा हो गया है।



                          Hot this week

                          रायपुर : ओसाका इन्वेस्टर कनेक्ट: छत्तीसगढ़ ने जीता निवेशकों का भरोसा

                          छत्तीसगढ़ का निवेश-अनुकूल इकोसिस्टम: जापानी कंपनियों ने दिखाई गहरी...

                          रायपुर : बांस आभूषण एवं शिल्पकला निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन

                          कमार और बसोड़ परिवारों की आय में होगी वृद्धिरायपुर...

                          Related Articles

                          Popular Categories