Friday, August 22, 2025

बिलासपुर : बछड़े को जानबूझकर कार से कुचला, देर रात ड्राइवर ने रिवर्स लेकर दोबारा चढ़ाई गाड़ी, मौके पर मौत; CCTV में कैद हुई घटना

BILASPUR: बिलासपुर में कार से बछड़े को रौंदने का वीडियो सामने आया है। मंगलवार देर रात कार चालक ने सड़क पर बैठे बछड़े पर जानबूझकर कार चढ़ाई फिर रिवर्स कर उसे दोबारा कुचला। बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। तारबहार क्षेत्र का ये मामला है।

स्थानीय लोगों ने गौ-सेवकों को वीडियो सौंपकर, दोषी कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गिरी गोस्वामी ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनके मुताबिक कार नंबर से आरोपी की पहचान तारबहार निवासी शेख शाहिद के रूप में हुई है।

कार से कुचलने के बाद बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई।

कार से कुचलने के बाद बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क पर मवेशियों को लेकर राज्य सरकार को है निर्देश

हाईकोर्ट ने नेशनल, स्टेट हाईवे और शहरों में सड़क पर बैठने वाले मवेशियों को लेकर राज्य सरकार को आदेश भी जारी किया था। जिसमें कमेटी बनाकर अफसरों की जिम्मेदारी तय कर मवेशियों को सड़क से विस्थापित करने को कहा गया था।

ड्राइवर ने कार रिवर्स कर दोबारा बछड़े को कुचला।

ड्राइवर ने कार रिवर्स कर दोबारा बछड़े को कुचला।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories