Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर : एनटीपीसी सीपत में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के...

                  बिलासपुर : एनटीपीसी सीपत में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ

                  बिलासपुर (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत में दिनांक 16-31 मई 2024 तक स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ दिनांक 16 मई 2024 को श्री अनिल शंकर शरण , महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं श्री श्रीजित कुमार, महाप्रबंधक (सीपीजी-2) द्वारा ऊर्जा भवन में सभी कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया।

                  शपथ समारोह के दौरान इस पखवाड़ा के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई| स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान वृहद पैमाने पर सफाई अभियान एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा| कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं बच्चों के लिए निबंध, पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता फैलाने की दिशा में प्रयास किए जायेंगे| इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन व एशोसिएशन के प्रतिनिधि तथा कर्मचारियों ने सम्मिलित होकर स्वच्छता शपथ 




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular