बिलासपुर (BCC NEWS 24): सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने आज दिनांक 27 दिसंबर 2024 को राजधानी रायपुर का दौरा किया और छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। डॉ. मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन (आईएएस), प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) और वन बलों के प्रमुख (एचओएफएफ) श्री वी. श्रीनिवास राव (आईएफएस) और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड (सीईसीबी) के अध्यक्ष श्री अंकित आनंद (आईएएस) से मुलाकात की। चर्चा में पर्यावरण और वन मंजूरी, भूमि अधिग्रहण और राज्य शासन के साथ बेहतर समन्वय से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों चर्चा की गई।
(Bureau Chief, Korba)