Wednesday, January 8, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाBilaspur Crime : जंगल में युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी,...

                  Bilaspur Crime : जंगल में युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी, दो सौतेले भाई पुलिस हिरासत में; जुर्म कबूला

                  Bilaspur: बिलासपुर के फदहाखार के जंगल में एक युवक की अधजली लाश मिली है। इस मामले में पुलिस दो आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव की पहचान कर ली है। जानकारी के मुताबिक रवि साहू की हत्या उसके दो सौतेले भाइयों ने मिलकर की है। इसमें एक आरोपी का नाम नरेंद्र साहू है। घटना शहर से लगे सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।

                  दरअसल, घटना 31 जनवरी की रात की है। जहां शहर से लगे बाइपास रोड स्थित फदहाखार के जंगल के मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने रविवार 4 फरवरी को अधजली लाश देखी थी। इसके बाद डायल 112 को इसकी जानकारी दी। लाश मिलने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

                  सौतेले भाई ने मिलकर की हत्या, आरोपी हिरासत में

                  शव की पहचान चांपा निवासी सब्जी कारोबारी रवि साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए आसपास के थानों को सूचना दी थी। गुम इंसानों की भी जानकारी मांगी गई थी। मृतक की पहचान करने के लिए उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया में भी वायरल किया गया था, ताकि उनके परिजन हुलिए से पहचान कर सके।

                  अधजले शव को बोरे में भरकर फेंका, बदबू आई तब हुआ खुलासा

                  पुलिस की जांच में पता चला कि एक व्यक्ति की अधजली लाश बोरे से ढंकी हुई रखी गई है। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस को शक था कि युवक की हत्या कहीं दूसरी जगह की गई है। हत्या के बाद पहचान और सबूत छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया है। लेकिन इसमें भी पूरी सफलता नहीं मिलने पर अधजली लाश को बोरे में भर कर जंगल में फेंक दिया।

                  युवक की हत्या कर शव को जलाकर फेंकने का मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

                  युवक की हत्या कर शव को जलाकर फेंकने का मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

                  ऐसे हुई शव की पहचान

                  जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने अधजली लाश को जिस बोरी में बांध कर जंगल ले गए थे, उस बोरे के पास एक और बोरी पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने दूसरे बोरी में लिखे नंबर से जांच पड़ताल शुरू की। बोरी में लिखे नंबर के जरिए पुलिस गोदाम तक पहुंची। दरअसल, सब्जियों को वैसे ही बोरियों में भर कर सप्लाई किया जाता था। इस तरह मामले का खुलासा हुआ और शव की पहचान हुई।

                  चार दिन पुरानी है लाश

                  इससे पहले सिरगिट्‌टी टीआई नवीन देवांगन ने बताया कि युवक की आयु 30 से 35 साल के बीच है। युवक की हत्या किसी दूसरी जगह की गई है, क्योंकि लाश बोरे में लिपटा हुआ मिला है। शव करीब 4 दिन पुरानी है। मृतक लाल व काले रंग की चेक शर्ट व नीले रंग का लोवर पहना हुआ है। मृतक के पास से कोई भी सामान नहीं मिला था। लेकिन शव की पहचान कर ली गई है।

                  अपराधियों का अड्‌डा फदहाखार जंगल

                  सिरगिट्टी से लगे फदहाखार जंगल शुरू से ही आपराधिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है। इससे पहले भी यहां एक सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। एक अन्य हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी पुलिस से छुपने के लिए फदहाखार के जंगल में छिपे थे।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular