Sunday, August 3, 2025

बिलासपुर : डी ए वी स्कूल बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा फिट इंडिया साइकिल रैली का भव्य आयोजन

बिलासपुर (BCC NEWS 24): खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए ‘फिट इंडिया साइकिल रैली’ के अंतर्गत दिनांक 1 जून 2025, रविवार को डीएवी पब्लिक स्कूल बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा  प्रातः 6:30 बजे साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी एवं डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य के. पार्थीपन द्वारा किया  गया । रैली के प्रारंभ में डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बैंड के माध्यम से प्रस्तुत देशभक्ति धुन ने सभी के हृदय में रैली के प्रति जोश और उत्साह को चरम सीमा पर पहुंचा दिया।
तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल तिवारी जी के द्वारा ‘फिट इंडिया’के तत्वावधान में शपथ ग्रहण कराया गया।इस साइकिल रैली में लगभग 300 से अधिक लोगों की भागीदारी रही जिसमें छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण ,शिक्षक शिक्षिकाएं , पुलिसकर्मी एवं एसईसीएल अधिकारीगण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस रैली का आरंभ डीएवी स्कूल प्रांगण से हुआ तथा वसंत विहार परिसर व सीपत रोड़ से भ्रमण करते हुए स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुआ।

डीएवी स्कूल,बिलासपुर के प्रधानाचार्य के. पार्थीपन ने  फिटनेस की अनिवार्यता को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हुए यह संदेश दिया कि सरकार द्वारा चलाए गए इस साइकिल रैली अभियान के उद्देश्य को सभी लोगों को अपनाना चाहिए तथा साइकिल को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए ।यह न केवल स्वास्थवर्धन में सहयोगी है बल्कि धरती पर बढ़ते हुए प्रदूषण से भी मुक्ति दिलाने में अहम् भूमिका प्रस्तुत करता है। साइकिल रैली के अंत में डीएवी स्कूल के  प्रधानाचार्य ने बताया कि भारत के लगभग 27 राज्यों के 920 डीएवी स्कूल के एक लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने मंत्रालय द्वारा आयोजित इस साइकिल रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । उन्होंने यह भी बताया कि डीएवी दिल्ली प्रबंधन समिति द्वारा प्रतिवर्ष खेलकूद का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न डीएवी स्कूल के लाखों बच्चे बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी प्रस्तुत करते हैं। डीएवी प्रबंधन समिति अध्यक्षा ‘पद्मश्री’ डॉक्टर पूनम सूरी द्वारा  हर वर्ष खेलकूद के आयोजन के माध्यम से बच्चों में छिपी प्रतिभा व क्षमता को पहचान कर उन्हें खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु  अवसर दिया जाता है । उनके इसी प्रयास के परिणामस्वरूप डीएवी  स्कूल से विभिन्न राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी नीरज चोपड़ा,मनु भाकर, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, युवराज सिंह, आदि विभिन्न प्रतिभाएं आज भारतवर्ष का मस्तक गर्व से ऊंचा करने में अग्रणी हैं।

डीएवी  स्कूल के विद्यार्थियों की प्रतिभा व क्षमता को निखारने  में डीएवी प्रबंधन समिति का महत्वपूर्ण योगदान है।  डीएवी समिति द्वारा समय-समय पर खिलाड़ियों को अवार्ड व छात्रवृत्ति प्रदान कर उनका मनोबल व उत्साहवर्धन किया जाता है और उनकी प्रगति में अपनी अहम् भूमिका प्रस्तुत की जाती है। साथ ही एसईसीएल प्रबंधन समिति द्वारा भी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया जाता है। डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य के. पार्थीपन का जीवन फिटनेस का प्रत्यक्ष प्रमाण है। खेलकूद व साइकिल चलाना उनकी दिनचर्या का अहम् हिस्सा है। अपने इसी गुण के कारण वह अपने विद्यार्थियों के बीच ना केवल लोकप्रिय हैं बल्कि आदर्श भी हैं।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img