Friday, October 24, 2025

बिलासपुर : एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में हिंदी पखवाड़ा 2025 का समापन

बिलासपुर (BCC NEWS 24): गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार एसईसीएल मुख्यालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन 14 से 28 सितम्बर 2025 तक किया गया जिसका समापन दिनांक 27 सितंबर 2025 को एसईसीएल मुख्यालय आडिटोरियम में निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास, के मुख्य आतिथ्य, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-प्रशासन/जनसंपर्क/राजभाषा) श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, विभिन्न विभागाध्यक्षों, क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मियों, एसईसीएल मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों, ठेका कर्मियों, स्कूली बच्चों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं विभागाध्यक्षों द्वारा वीणावादिनी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया उपरान्त उप महाप्रबंधक (कार्मिक-प्रशासन/औद्योगिक संबंध) श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए हिंदी पखवाड़ा आयोजन के सम्बन्ध में जानकारी दी ।

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास ने कहा भारत बहुभाषा-भाषी राष्ट्र है लेकिन हिंदी वह भाषा है जो भारत की एकता का प्रतीक है, यह हम सबको एक-दूसरे से आपस में जोड़ती है। हम क-क्षेत्र में कार्यरत हैं, अत: हमें अधिकाधिक हिन्दी में बिना झिझक वार्तालाप व कार्यालयीन कार्य करना चाहिए। उन्होंने हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए भाग लेने वाले अन्य समस्त प्रतिभागियों को भविष्य के लिए अपनी ओर से शुभकामनायें दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के करकमलों से पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं- हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता (हिंदी भाषी एवं हिंदीतर भाषी हेतु अलग-अलग),  हिंदी पत्र व टिप्पण लेखन प्रतियोगिता (हिंदी भाषी एवं हिंदीतर भाषी हेतु अलग-अलग), विभाग-अनुभाग प्रमुख/महाप्रबंधकों हेतु हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता (हिंदी भाषी एवं हिंदीतर भाषी हेतु अलग-अलग), चित्र आधारित हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता (हिंदी भाषी एवं हिंदीतर भाषी हेतु अलग-अलग), हिंदी व्याकरण ज्ञान प्रतियोगिता (हिंदी भाषी एवं हिंदीतर भाषी हेतु अलग-अलग),  हिंदी टंकण प्रतियोगिता (हिंदी भाषी एवं हिंदीतर भाषी हेतु एक साथ), हिंदी अंताक्षरी प्रतियोगिता (हिंदी भाषी एवं हिंदीतर भाषी हेतु एक साथ),  हिंदी भाषण प्रतियोगिता (हिंदी भाषी एवं हिंदीतर भाषी हेतु एक साथ),  स्वरचित हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता (हिंदी भाषी एवं हिंदीतर भाषी हेतु एक साथ), गृहणियों हेतु निबंध लेखन प्रतियोगिता, ठेका कामगारों हेतु हिंदी ज्ञान प्रतीयोगिता, डीएव्ही स्कूल के बच्चों हेतु वर्ग-क (कक्षा 6वीं से 8वीं , वर्ग-ख (कक्षा 9वीं व 10वीं), वर्ग -ग (कक्षा 11वीं व 12वीं) हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया ।

इसके साथ ही 01.01.2025 से 30.06.2025 तक के दौरान सबसे अधिक हिन्दी में पत्राचार करने वाले विभागों को स्व. शंकर दयाल सिंह स्मृति पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया जिसमें ’’वर्ग एक-तकनीकी विभाग’’-में प्रथम-सामग्री प्रबंधन विभाग’’, द्वितीय-खान सुरक्षा विभाग, तृतीय-प्रणाली विभाग” को प्रदान किया गया। ’’वर्ग दो-गैर तकनीकी विभाग’’ में प्रथम-औद्योगिक संबंध विभाग, द्वितीय-अधिकारी स्थापना विभाग,  तृतीय- प्रशासन विभाग को प्रदान किया गया जबकि क्षेत्रीय कार्यालयों हेतु प्रथम-कोरबा क्षेत् , द्वितीय-जोहिला क्षेत्र , तृतीय-रायगढ़ क्षेत्र” को प्रदाय किया गया । इस अवसर पर मुख्यालय बिलासपुर में शत-प्रतिशत हिंदी में पत्राचार करने वाले विभागों में से निदेशक (मानव संसाधन) सचिवालय, योजना-परियोजना, जनसंपर्क विभाग, सुरक्षा विभाग, उत्खनन, पीएफ-पेंशन विभाग, सायडिंग,  औद्योगिक अभियांत्रिकी, ईएंडटी, उत्पादन, भूमिगत खदान, कर्मचारी स्थापना, भू -राजस्व अवम पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक भागिता के लिए “नयी पहल विभाग” को सर्वोच्च सहभागिता पुरस्कार, स्नातकोत्तर में हिन्दी में सर्वाधिक अंक हेतु एवम डीएवी स्कूल  में कक्षा 10वीं में हिंदी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर हिन्दी विधा पर पुस्तक रचना हेतु श्री संतोष श्रीवास वरी.डीईओ राजभाषा विभाग को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन श्री दिलीप सिंह वरीय प्रबंधक (राजभाषा) ने किया जबकि अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने किया। 



                                    Hot this week

                                    KORBA : इंटर्न चिकित्सको को शासन से दी जाती है स्कालरशिप

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): स्व बिसाहू दास स्मृति मेडिकल...

                                    रायपुर : सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से रोशन हुआ दिनेश का घर

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories