Wednesday, July 2, 2025

बिलासपुर : एसईसीएल के संचालन क्षेत्रों में आम जनों के स्वास्थ्य सुविधा हेतु मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) सुविधा का लोकार्पण

  • सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा  ने  हरी झंडी दिखाकर 13 एमएमयू  को किया रवाना

सीएसआर के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए एसईसीएल ने अपने सभी संचालन क्षेत्रों के आस-पास के रहवासियों के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के संचालन का निर्णय लिया है । आज मुख्यालय बिलासपुर में इस हेतु आयोजित समारोह में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने 13 एमएमयू  को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस मौक़े पर कंपनी के निदेशक मंडल , सीवीओ व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाओं की पहुंच को और बढ़ाने के लिए, एसईसीएल के संचालन जिलों में, एसईसीएल यूनिट  के 25 किलोमीटर के भीतर एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में ये  मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) चलाये जाएँगे ।

मोबाइल मेडिकल यूनिटों की सेवाएँ  आम बीमारियों के लिए प्राथमिक देखभाल सेवाएं प्रदान करेंगी जिसमें संचारी और गैर-संचारी रोग, प्रजनन बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) सेवाएं, स्क्रीनिंग गतिविधियां करना और उच्च निदान/उपचार केंद्रों में रेफरल शामिल हैं। ये एमएमयू  पॉइंट ऑफ केयर डायग्नोस्टिक्स प्रदान करेंगे ।

इनमें ब्लड शुगर , गर्भावस्था परीक्षण, एल्ब्यूमिन और शर्करा, एचबी, ऊंचाई/वजन, दृष्टि परीक्षण, रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर के लिए 35 से अधिक आबादी की सालाना जांच जिसमें दवाओं की आवश्यकता वाले रोगियों को साप्ताहिक आपूर्ति (उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मिर्गी) प्रदान करना शामिल है।
ये एमएमयू साप्ताहिक दौरे करेंगे तथा दौरे के दौरान अनुवर्ती जांच भी संपादित करेंगे ।

ये स्वास्थ्य जागरूकता बेहतर निवारक और प्रोत्साहक व्यवहार, जीवनशैली में बदलाव के बारे में समुदाय को शिक्षित करना, गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की जांच की आवश्यकता, और शीघ्र पहचान और उचित रेफरल की सेवाएँ देंगे और
सिकल सेल एनीमिया के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करना तथा  हृदय के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए मशीन की सुविधाएँ भी उपलब्ध करायेंगे । विदित हो कि लोक उद्यम विभाग भारत सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष में सीएसआर कार्यों की थीम स्वास्थ्य एवम् पोषण निर्धारित की गई है ।


                              Hot this week

                              रायपुर : पीएम सूर्य घर योजना से मिल रही बिजली बिल में छुटकारा

                              घरेलू उपभोक्ता बन रहे ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भररायपुर: प्रधानमंत्री...

                              रायपुर : आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

                              पुनर्वास केन्द्र नारायणपुर में आत्मसमर्पित नक्सलियों से उप मुख्यमंत्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img