Wednesday, January 15, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाBILASPUR : 2 मंजिला इमारत से लगाई छलांग, प्रॉपर्टी डीलर ने किया...

              BILASPUR : 2 मंजिला इमारत से लगाई छलांग, प्रॉपर्टी डीलर ने किया सुसाइड; जमीन विवाद और प्रताड़ना की आशंका

              BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 2 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली। खुदकुशी की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के पाम इन्क्लेव कॉलोनी का है।

              मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह की बताई जा रही है। युवक कमरे में अकेले था, इसी दौरान वह बालकनी में आया और सीधे नीचे कूद गया। मृतक की पहचान जशपुर जिले के बगीचा निवासी विपिन अग्रवाल के रूप में की गई है। मृतक की उम्र करीब 30 साल है।

              मौके पर पहुंची पुलिस की टीम।

              मौके पर पहुंची पुलिस की टीम।

              जमीन विवाद और प्रताड़ना की आशंका

              फिलहाल सुसाइड की घटना के पीछे जमीन विवाद और प्रताड़ना की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि कमरे की तलाशी ली गई है। परिजनों को बुलाया गया है। मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

              कमरे की तलाशी ले रही पुलिस।

              कमरे की तलाशी ले रही पुलिस।

              कमरे में खाने के साथ मिले नमकीन पैकेट्स

              पुलिस जांच में पता चला कि कमरे में पानी बोतल के साथ खाना और चखना जैसे नमकीन पैकेट्स भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि दिनभर मामले को पुलिस दबाए बैठी रही। देर शाम अफसर पहुंचे, तो मामले का खुलासा हुआ है।

              मृतक के घर की टेबल में खाना और नमकीन पैकेट्स भी मिले हैं।

              मृतक के घर की टेबल में खाना और नमकीन पैकेट्स भी मिले हैं।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular