बिलासपुर (BCC NEWS 24): आज चार श्रम संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एसईसीएल में मिला जुला असर रहा । सुबह की पहली पाली और जनरल शिफ्ट में उपस्थिति लगभग 51 प्रतिशत रही दूसरी पाली में उपस्थिति तथा खदानों का कार्यसंचालन सामान्य होता दिख रहा है । आज सुबह, एसईसीएल की कुल २० खुली खदानों में से 15 खदानें सामान्य रूप से संचालित रही थीं वहीं 4 खदानें आंशिक रूप से प्रभावित रही । भूमिगत खदानों में अपेक्षित रूप से असर देखा गया जहाँ 37 खदानों में से 28 खदानों में सामान्य रूप से कार्य किया गया या आंशिक रूप से प्रभावित रही । ज्ञात हो कि एसईसीएल का अधिकतम उत्पादन खुली खदानों के ज़रिए होता है । यह रिपोर्ट सुबह की पहली पाली और जनरल शिफ्ट पर आधारित है जिसे दूसरी पाली और आगे की रिपोर्ट पर अपडेट किया जाएगा ।

(Bureau Chief, Korba)