Tuesday, June 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर : पीएफ/पेंशन मामलों के त्वरित निपटान हेतु एसईसीएल निदेशक (एचआर) ने...

बिलासपुर : पीएफ/पेंशन मामलों के त्वरित निपटान हेतु एसईसीएल निदेशक (एचआर) ने सीएमपीएफ एवं सीडेक अधिकारियों के साथ की बैठक

  • सी-केयर्स पोर्टल को और अधिक प्रभावी बनाने एवं सीएमपीएफ़ प्रक्रियाओं में समन्वय बढ़ाने पर दिया गया विशेष बल

बिलासपुर (BCC NEWS 24): एसईसीएल के निदेशक (एचआर) श्री बिरंची दास ने दिनांक 22 अप्रैल 2025 को कंपनी मुख्यालय, बिलासपुर में पीएफ/पेंशन से संबंधित मामलों के शीघ्र एवं सुगम निपटान के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण बैठकें कीं। प्रथम बैठक में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडेक) तथा सीएमपीएएफओ (CMPFO) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए श्री दास ने C-Cares पोर्टल के माध्यम से पीएफ/पेंशन मामलों का न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप (Minimal Manual Intervention) के साथ शीघ्र निपटान सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।

बैठक में C-Cares पोर्टल के तकनीकी एवं प्रायोगिक पहलुओं की समीक्षा की गई तथा उसमें सुधार हेतु आवश्यक सुझाव साझा किए गए। पोर्टल के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया ताकि यह और अधिक सुलभ, भरोसेमंद व परिणामकारी बन सके। दूसरी बैठक में श्री दास ने सीएमपीएफ़ओ बिलासपुर एवं जबलपुर के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए सीएमपीएफ़ नंबर अलॉटमेंट, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) एवं संशोधित PPO जारी करने की प्रक्रियाओं में बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने विधवा पेंशन, पुराने लंबित पीएफ प्रकरण, संशोधित PPO, तथा NCWA-11 के लागू होने के पश्चात पेंशन पुनरीक्षण से जुड़े मुद्दों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। श्री दास ने कहा कि पेंशन लाभार्थियों को इन प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करना भी उतना ही आवश्यक है, जिससे वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए समय पर लाभ प्राप्त कर सकें। बैठक में श्री हरी पचौरी, रीजनल कमिश्नर – 1, एनईडीपीसी, सीएमपीएफ़ओ हैदराबाद; श्री मोहित वेद, जॉइंट डायरेक्टर, सीडेक बैंगलोर; श्री जेएस राय, रीजनल कमिश्नर – 1, सीएमपीएफ़ओ बिलासपुर; श्री पीके जैन, रीजनल कमिश्नर – 2, सीएमपीएफ़ओ जबलपुर सहित एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों के एचआर अधिकारियों एवं मुख्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular