Thursday, September 18, 2025

बिलासपुर : श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल द्वारा गौ सेवा केंद्र में सेवा कार्य सम्पन्न

बिलासपुर (BCC NEWS 24): श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल ने मंडल अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन के मार्गदर्शन में 29 मई 2025 को मानवता एवं करुणा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए श्री गोपाल कामधेनु गौ सेवा केंद्र, बिलासपुर में सेवा कार्य संपन्न किया। इस पुनीत अवसर पर महिला मंडल की ओर से बेसहारा एवं घायल गौवंशों के भोजन हेतु (भूसा, चोकर, चारा, गुड़, केला आदि) तथा उपचार एवं देखभाल हेतु ₹21,000 की राशि की दवाइयाँ सहयोग स्वरूप केंद्र के संचालक श्री शत्रुध्न यादव को भेंट की गईं।

यह संस्था लगभग 45 गौ एवं बछड़ों को आश्रय एवं सेवा प्रदान कर रही है। ये सभी निरीह प्राणी सड़क दुर्घटनाओं एवं मानवीय अत्याचारों का शिकार होकर बेसहारा हो चुके हैं। गौ सेवा केंद्र द्वारा की जा रही यह सेवा कार्य न केवल अत्यंत संवेदनशील है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी है। सेवा कार्य के समय महिला मंडल की उपाध्यक्षाएं—श्रीमती इप्शिता दास, श्रीमती हसीना कुमार, श्रीमती विनिता जैन—तथा समिति की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं और सेवा में सक्रिय सहभागिता निभाई। श्रद्धा महिला मंडल का यह कदम न केवल गौवंश की सेवा में समर्पित है, बल्कि समाज को सहानुभूति और सेवा की भावना से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास भी है। 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories