Friday, November 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर : स्पा सेंटर संचालक पर युवती से रेप का आरोप, काम...

बिलासपुर : स्पा सेंटर संचालक पर युवती से रेप का आरोप, काम देने के बहाने दुष्कर्म किया, भाजपा का पदाधिकारी भी रह चुका है

Bilaspur: बिलासपुर में भाजपा नेता पर दिल्ली से काम करने आई युवती से रेप का आरोप लगा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसे पकड़ा भी, लेकिन मामला दर्ज नहीं हो रहा था। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश केस दर्ज किया गया। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

रायपुर निवासी विश्वजीत सेनगुप्ता (43 वर्ष) भाजपा किसान मोर्चा का मंडल संयोजिक रह चुका है। हालांकि अब अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक समिति का पदाधिकारी है। वह बिलासपुर के व्यापार विहार के पास ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर चलाता है। कुछ समय पहले दिल्ली की 22 वर्षीय युवती काम की तलाश में यहां आई, तब विश्वजीत ने उसे काम पर रखा था।

खाना खिलाने के बहाने होटल ले जाने का आरोप

शिकायत के मुताबिक शुक्रवार रात विश्वजीत सेनगुप्ता स्पॉ सेंटर में था। आरोप है कि वहां काम निपटाने के बाद वह युवती को खाना खिलाने के बहाने ले गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास होटल में दोनों ने खाना खाया। इसके बाद वह युवती को लेकर फिर स्पा सेंटर पहुंचा।

पुलिस की दो शिकायत में युवती का आरोप है कि यहां मौका पाकर उसने धमकाते हुए दुष्कर्म किया। इसके बाद घटना की जानकारी किसी को देने पर काम से निकालने और बदनाम करने की धमकी भी दी।

स्पा सेंटर से निकलते ही 112 को किया कॉल

आरोपी तड़के करीब तीन बजे तक युवती के साथ रहा। सुबह करीब 5 बजे युवती स्पा सेंटर से बाहर निकली, जिसके बाद उसने सीधे डायल 112 को कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस उसे और आरोपी विश्वजीत को पकड़ कर थाने ले आई।

विश्वजीत सेनगुप्ता पर काम देकर रेप का आरोप लगा है।

विश्वजीत सेनगुप्ता पर काम देकर रेप का आरोप लगा है।

सुबह से लेकर दोपहर तक थाने में बैठी रही युवती

इस दौरान युवती केस दर्ज कराने के लिए सुबह से लेकर दोपहर तक थाने में बैठी रही। आरोप है कि थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल केस दर्ज करने में देरी करते रहे। इसी बीच जानकारी मिलते ही एसपी रजनेश सिंह ने अनिल अग्रवाल को फटकार लगाई और युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसके बाद हरकत में आए थानेदार ने आनन-फानन में केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की जानकारी दी।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular