Friday, May 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर: एनटीपीसी सीपत में राज्य स्तरीय अंतर जिला सब जूनियर ब्वायस फुटबाल...

बिलासपुर: एनटीपीसी सीपत में राज्य स्तरीय अंतर जिला सब जूनियर ब्वायस फुटबाल चैंपियनशिप का समापन…

बिलासपुर (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन के सहयोग से राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबाल चैंपियनशिप व कोचिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिनांक 31 जनवरी से 07 फरवरी 2023 तक राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबाल चैंपियनशिप सब जूनियर ब्वायस का आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरिया, नारायणपुर, सरगुजा तथा राजनांदगाँव जिले की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला नारायणपुर एवं सरगुजा जिले की टीम के बीच दिनांक 07.02.2023 को खेला गया।

खिताबी मुकाबले के पूर्व श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री एस वी डी रविकुमार, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), श्री मुस्ताक अली प्रधान, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबाल किक लगाकर फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। नारायणपुर की टीम द्वारा आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 5-1 से खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा विजेता नारायणपुर एवं उप विजेता सरगुजा को ट्राफी प्रदान किया गया।

श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने अपने संबोधन में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके खेलभावना की प्रशंसा की, और इस चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ियों को भी बधाई दी।

चैंपियनशिप के बाद चयन समिति द्वारा कुल 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया जिन्हें विशेष शिविर लगाकर एनटीपीसी सीपत में छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन कोचिंग प्रदान किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के उपरांत अंतिम रूप से 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जो राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। एनटीपीसी सीपत के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस कैंप से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में सहायक रहेगा।

इस सफल आयोजन के लिए श्री मुस्ताक अली प्रधान, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन ने एनटीपीसी सीपत के द्वारा दिये गए हर व्यवस्था व सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री एस वी डी रविकुमार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन एवं यूनियन एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण, मानव संसाधन, नगर प्रशासन, चिकित्सा विभाग, सीएसआर विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular