Tuesday, December 30, 2025

              बिलासपुर : एनटीपीसी सीपत में सीएसआर के तहत सब जूनियर बॉयज अंतर जिला राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 का शुभारंभ

              बिलासपुर (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत में सीएसआर के तहत 10 अक्टूबर 2025 को सब जूनियर बॉयज अंतर जिला राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 का शुभारंभ किया गया। यह चार दिवसीय चैंपियनशिप 10 से 13 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जिसका उद्घाटन कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय द्वारा किया गया। इस चैंपियनशिप में दुर्ग, रायपुर और नारायणपुर जिलों के कुल 54 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इन प्रतिभागियों में से 30 चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए 14 से 23 अक्टूबर 2025 तक कोचिंग कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें चयनित खिलाड़ियों को फुटबॉल किट, आवास, भोजन और अन्य खेल संबंधी खर्च सहित पूर्ण समर्थन एनटीपीसी सीपत द्वारा प्रदान किया जाएगा।

              उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी सीपत वर्ष 2016 से अपने CSR कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से इस पहल का समर्थन कर रही है। यह कदम विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में युवा फुटबॉल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि राज्य के फुटबॉल खिलाड़ियों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। हर वर्ष तीन श्रेणियां—सब जूनियर, जूनियर बॉयज और सीनियर मेन (पुरुष), इस चैंपियनशिप और कोचिंग कार्यक्रम में भाग लेती हैं, जो पूर्णतः एनटीपीसी के CSR कार्यक्रम के द्वारा समर्थित हैं। अब तक जूनियर बॉयज श्रेणी का कार्यक्रम पहले ही सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। अब सब जूनियर बॉयज चैंपियनशिप का शुभारंभ हो चुका है, जो एनटीपीसी सीपत की छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाता है। 


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन

                              हाथी-मानव द्वंद रोकने में मददगार 6 वनकर्मी हुए सम्मानितरायपुर:...

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया शुभारंभ

                              सीएचसी फरसाबहार में निर्माणाधीन श्री सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय...

                              Related Articles

                              Popular Categories