Friday, November 14, 2025

              बिलासपुर : विश्व मधुमेह दिवस पर एसईसीएल मुख्यालय में शुगर डिटेक्शन कैंप एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

              बिलासपुर (BCC NEWS 24): विश्व मधुमेह दिवस 2025 के अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय में मेडिकल विभाग द्वारा एक व्यापक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शुगर डिटेक्शन कैंप, जागरूकता सत्र एवं शपथ ग्रहण शामिल थे। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों में मधुमेह की रोकथाम, समय पर जांच तथा स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (तकनीकी/ऑपरेशन); श्री बिरंची दास, निदेशक (मानव संसाधन); तथा श्री डी. सुनील कुमार, निदेशक (वित्त) ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई। वरिष्ठ अधिकारियों की सहभागिता ने स्वास्थ्य जागरूकता एवं नियमित जांच की आवश्यकता को और अधिक रेखांकित किया।

              स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कुल 280 कर्मचारियों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच की गई, जो कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा तथा प्रारम्भिक निदान के प्रति एसईसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह कार्यक्रम सीएमएस, एसईसीएल, डॉ. श्रुतिदेव मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। मेडिकल टीम में डॉ. अरिहंत जैन, डॉ. संजीवनी पाणिग्रही, डॉ. अपूर्व शर्मा, एवं डॉ. विक्रम रेड्डी सहित पैरामेडिकल स्टाफ शामिल रहे। टीम के समन्वित प्रयासों से यह स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

              ऐसी स्वास्थ्य-जागरूकता गतिविधियाँ एसईसीएल की सुदृढ़ स्वास्थ्य प्रणाली को और प्रभावी बनाती हैं तथा कर्मचारियों के समग्र कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। एसईसीएल भविष्य में भी अपने कार्यबल के लिए एक स्वस्थ, जागरूक एवं सक्रिय कार्य संस्कृति बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत रहेगा। 


                              Hot this week

                              रायपुर : जल जीवन मिशन से बदल रही ग्रामीण जीवनशैली 

                              मंजगांव में हर घर तक पहुंचा स्वच्छ पेयजलअब नल...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदला जीवन

                              ग्राम मेहता की सुन्नम बद्री का सपना हुआ पूरा,...

                              Related Articles

                              Popular Categories