Wednesday, December 3, 2025

              बिलासपुर : दोस्त की हत्या का बदला लेने युवक को मारा चाकू, 2 साल पहले गैंगवार में गई थी जान, भागने से पहले 4 आरोपी गिरफ्तार

              बिलासपुर: जिले में 2 साल पहले गैंगवार में दोस्त की हत्या का बदला लेने लड़कों ने एक युवक को घेरकर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद बदमाश शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

              सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि, सोमवार की रात बदमाशों ने तालापारा के तैयबा चौक स्थित गौसिया बिरयानी सेंटर के पास बदमाशों ने अरहान खान को घेर लिया। उसे पकड़ कर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में अरहान को गंभीर चोटें आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद हमलावर युवक अपनी बाइक और एक्टिवा से भाग गए।

              पुलिस ने चार हमलावरों को गिरफ्तार किया है।

              पुलिस ने चार हमलावरों को गिरफ्तार किया है।

              गैंगवार में दोस्त की हुई थी हत्या, बदला लेने मारा चाकू

              बताया जा रहा है कि, दो साल पहले मैडी गैंग के सदस्यों पर वसीम गैंग के गुर्गों ने घेर कर चाकू से हमला कर दिया था। इस वारदात में मैडी गैंग के नवीन महादेवा की मौत हो गई थी। जिसके बाद से दोनों गैंग के बीच रंजिश चल रहा है। रविवार की रात पुराने गैंगवार और हत्या का बदला लेने के लिए बदमाशों ने अरहान को घेर कर चाकू मार दिया।

              4 हमलावर गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

              इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास, बलवा और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को पुलिस ने वारदात में शामिल तालापारा निवासी उदय चक्रधारी (20), मनीष यादव (21), राजीव गांधी चौक के पास रहने वाले प्रेम डाहिरे (20) और पवन उर्फ यशवंत चक्रधारी को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों से पुलिस ने दो चाकू, बाइक और एक्टिवा बरामद किया है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से स्कूल शिक्षा मंत्री यादव ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में ...

                              Related Articles

                              Popular Categories