बिलासपुर (BCC NEWS 24): मुंबई में आयोजित स्टार रेटिंग अवार्ड समारोह 2025 के अन्तर्गत एसईसीएल की दो खदानों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी जी तथा माननीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे जी द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। भूमिगत श्रेणी में एसईसीएल की बंगवार यूजी माईन को तृतीय पुरस्कार तथा खैरहा यूजी माईन को 5-स्टार अचीवर से सम्मानित किया गया। दोनों खदानें सोहागपुर क्षेत्र में स्थित हैं। यह पुरस्कार वर्ष 2023-24 की रेटिंग के आधार पर प्रदान किए गए। इस अवसर पर कोयला सचिव श्री विक्रम देव दत्त एवं अपर सचिव श्रीमती रूपिंदर बरार की भी उपस्थिति रही।
एसईसीएल की ओर से अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, श्री संजय सिंह, उप-क्षेत्रीय प्रबन्धक, (बंगवार, अमलाई एवं दामिनी) एवं श्री बी हरी बाबू, उप-क्षेत्रीय प्रबन्धक, (खैरहा एवं राजेन्द्रा) ने पुरस्कार ग्रहण किए। कोयला मंत्रालय द्वारा प्रौद्योगिकी की मदद से हरित, सुरक्षित और टिकाऊ खनन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए कोयला खदानों की स्टार रेटिंग की शुरुआत की गई है। कोयला नियंत्रक संगठन, कोयला मंत्रालय खनन कार्यों से जुड़े विभिन्न नियमों और विनियमों के पालन, मुख्य रूप से सुरक्षा, पर्यावरण, परियोजना प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, श्रमिकों के कल्याण आदि से संबंधित बिन्दुओं पर खदानों के प्रदर्शन के आधार पर देश भर की कोयला एवं लिग्नाइट खदानों को रेटिंग प्रदान करता है।

(Bureau Chief, Korba)