Monday, November 10, 2025

              बिलासपुर : एनटीपीसी सीपत में राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़ का आयोजन

              बिलासपुर (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत में 31 अक्टूबर 2025 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एकता दिवस शपथ, सतर्कता जागरूकता शपथ एवं एकता दौड़ का आयोजन किया गया। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक (सीपत) एवं परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय ने सर्वप्रथम सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता, सत्य एवं निष्ठा के लिए एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई, जिसके पश्चात् एकता दौड़ का आयोजन किया गया।

              उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण, सामूहिकता और एकजुटता का संदेश दिया गया। कार्यकारी निदेशक श्री विजय कृष्ण पाण्डेय ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।

              इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक के साथ मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण एवं स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य उपस्थित रहे। संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती साधना पाण्डेय एवं सदस्याओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन में ऊर्जा का संचार किया।

              इसके अतिरिक्त, सीआईएसएफ के अधिकारियों व जवानों, बाल भारती स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी एकता दौड़ में भाग लेकर देश की अखंडता और एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। कार्यक्रम के समापन पर कार्यकारी निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विजेताओं को पदक और स्मृति भेंट प्रदान किए तथा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता बनाए रखने का संदेश दिया। 


                              Hot this week

                              रायपुर : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे गीदम के साप्ताहिक बाजार

                              स्थानीय ग्रामीणों ने नक्सल भय से मुक्ति पर जताया...

                              रायपुर : बरसात का डर हुआ दूर, अब चैन की नींद

                              प्रधानमंत्री आवास योजना से श्री शोभनाथ का सपना हुआ...

                              Related Articles

                              Popular Categories