Friday, August 22, 2025

बिलासपुर : एनटीपीसी सीपत में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

बिलासपुर (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत में दिनांक 28 अक्टूबर 2024 से 03 नवम्बर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है| जिसका शुभारंभ दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को चाणक्य सभागार में श्री विजय कृष्ण पाण्डेय, परियोजना प्रमुख सीपत एवं श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा सभी कर्मचारियों को क्रमशः हिन्दी एवं अंग्रेजी में सतर्कता शपथ दिलाकर किया गया। इस अवसर पर श्री कुन्दन राठौड़ , अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान की जाने वाली गतिविधियों तथा भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत को सतर्कता के वैब पोर्टल पर दर्ज करने की जानकारी दी|

इस सप्ताह के दौरान सतर्कता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं| परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय ने अपने संबोधन में सभी को अपने कार्यशैली में पारदर्शिता को अपनाने तथा अपने हर कार्य में सतर्क रहने की बात कही| इस वर्ष सतर्कता जागरूकता का थीम सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि है| इस कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष , यूनियन तथा एशोसियेशन के प्रतिनिधि तथा एनटीपीसी सीपत तथा सीआईएसएफ़ के कर्मचारी उपस्थित रहे 



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories