Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर : चोरी करते पकड़ाया तो बकरे को मार डाला, बकरे के...

बिलासपुर : चोरी करते पकड़ाया तो बकरे को मार डाला, बकरे के मिमयाने की आवाज सुनकर पहुंचा किसान, तभी दबा दिया मुंह और गला

BILASPUR: बिलासपुर में चोरी करते पकड़े जाने के डर से एक युवक ने बकरे का गला दबाकर मार दिया। बताया जा रहा है कि किसान बकरियों को चराने लेकर गया था, तभी आरोपी युवक बकरे को चोरी कर ले जाने लगा। इस दौरान बकरा मिमयाने लगा, जिससे युवक ने बकरे का मुंह और गला दबा दिया

इस दौरान आवाज सुनकर किसान पहुंचा, तब आरोपी बकरे को छोड़ कर भाग निकला। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना बेलगहना चौकी क्षेत्र की है।

बकरियां नदी किनारे चर रही थी

दरअसल, ग्राम बड़े बरर में रहने वाले नासिर खान किसान है। शुक्रवार को वह अपनी बकरियों को लेकर अरपा नदी के किनारे पोड़ी घाट जंगल लेकर गया था। दोपहर में उसकी बकरियां नदी किनारे चर रही थी।

बकरे को चोरी कर लेकर जा रहा था युवक

इस दौरान एक बकरे को पकड़ कर सल्का नवागांव निवासी पोड़िया धनुहार लेकर जा रहा था, तभी नासिर खान को बकरे के मिमयाने की आवाज आई। वह दौड़कर बकरे के पास पहुंचा, तब पोड़िया बकरे की मुंह और गला दबा दिया था, ताकि वह चिल्ला न पाए।

नासिर के पहुंचने पर वह बकरे को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। किसान ने कुछ दूर जंगल में उसे दौड़ाया। लेकिन वह नहीं मिला।

बकरे की हो गई मौत

इधर, नासिर बकरे के पास आया तब वह बेहोश मिला। छूकर देखने से पता चला कि बकरे की मौत हो गई है।इसके बाद किसान ने इस घटना की शिकायत बेलगहना चौकी में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular