Thursday, July 31, 2025

बिलासपुर : एसईसीएल मुख्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया

  • “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान का हुआ शुभारंभ

बिलासपुर (BCC NEWS 24): एसईसीएल मुख्यालय आडिटोरियम में विश्व पर्यावरण दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया। इस अवसर पर प्रारंभ में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना-परियोजना), श्री एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन, उपाध्यक्षागण श्रीमती हसीना कुमार, श्रीमती विनिता जैन, महाप्रबंधक (पर्यावरण) श्री बी.के. जेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में पर्यावरण ध्वज फहराया उपरांत कोलइण्डिया काॅरपोरेट गीत बजाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में एसईसीएल के प्रयासों को संकलित करती “पर्यावरण दर्पण” पत्रिका का विमोचन मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया।

अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन द्वारा सभी उपस्थितों को “पर्यावरण प्रतिज्ञा” दिलवाई गई। साथ ही पर्यावरण विषय पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का मंचन अग्रज नाट्य दल द्वारा किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने उपस्थितों को पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें दैनंदिन जीवन में प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना चाहिए साथ ही यदि हमारे द्वारा यदि प्लास्टिक का उपयोग किया भी जा रहा है तो वेस्ट प्लास्टिक को रीसाईकिल कर पुनः उपयोग किया जाना चाहिए कार्यक्रम में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

एसईसीएल में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान का हुआ शुभारंभ

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज एसईसीएल मुख्यालय में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसईसीएल सीएमडी श्री हरीश दुहन, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना-परियोजना), श्री एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन, उपाध्यक्षागण श्रीमती हसीना कुमार, श्रीमती विनिता जैन, महाप्रबंधक (पर्यावरण) श्री बी.के. जेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा औषधीय, फलदार पौधों व विविध पौधों का रोपण प्रशासनिक भवन स्थित प्रांगण में किया गया। आज से शुरू हुए अभियान के तहत एसईसीएल ने मुख्यालय सहित छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न संचालन क्षेत्रों में 1 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मिला पक्के छत का सुकून

                              प्रधानमंत्री आवास योजना से गणेशी पैकरा के जीवन में...

                              रायपुर : गांव-गांव लगाए जा रहे आयुर्वेद शिविर 327 मरीजों को मिला अब तक निःशुल्क उपचार

                              रायपुर: आयुर्वेद चिकित्सा विभाग द्वारा गांव-गांव में शिविर लगाकर...

                              रायपुर : सारंगढ़ में 1 अगस्त को ‘उद्योग बैंकर्स संवाद’

                              ‘वित्तीय सहायता, लोन, बैंकिंग’ टॉपिक पर कार्यशालाबिजनेस को साकार...

                              रायपुर : दिव्यांगजनों का कौशल विकास सारंगढ़, सरिया और सरसीवा में शिविर

                              रायपुर: समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को कौशल विकास...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img