Tuesday, September 16, 2025

बीजेपी नेता का बेटा रेंजर से बोला- 50 हजार दो… कहा- प्रदेश अध्यक्ष ने भेजा है, हम उनके आदमी हैं; मना करने पर किया हमला

बलरामपुर: जिले के भाजपा नेता का बेटा एक वन विभाग के रेंजर के यहां पहुंचकर 50 हजार रुपए मांग लिए। वो अपने साथी के साथ रेंजर ये यहां गया था। वहां जाकर उसने कहा, हमें प्रदेश अध्यक्ष ने भेजा है। आपको पैसा देना होगा। मगर जब रेंजर ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने पहले उसे गाली दी। फिर ईंट से हमला कर दिए।

रविवार शाम को डोरा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता का पुत्र अभिषेक गुप्ता अपने साथी उमेश गुप्ता के साथ सेमरसोत अभयारण्य क्षेत्र के रेंजर वीरेंद्र पांडे के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर स्थित घर पहुंचा था, लेकिन उस वक्त रेंजर घर पर मौजूद नहीं था।

निकलते वक्त आया रेंजर

इसके बाद जब अभिषेक अपने साथी के साथ वहां से निकलने लगा। तभी रेंजर घर के पास पहुंचा। उसने तुरंत पूछ लिया कि आप लोग कौन हैं। इस पर अभिषेक ने जवाब दिया कि हम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आदमी हैं। चुनाव खर्च के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने 50 हजार रुपए मांगे हैं। पहले भी आपको बोला गया था। उन्होंने हम लोगों को भेजा हैl उन्होंने यह भी कहा कि वन मंत्री द्वारा हर वन परिक्षेत्र से पैसा इकट्ठा करने हमें बोला गया है। इसलिए आप भी पैसा दे दीजिए।

जांच करवाने की धमकी दी

उधर रेंजर ने पैसे देने से मना कर दिया। ये सुनकर अभिषेक और उमेश भड़क गए। उन्होंने कहा कि आपने जो वन परिक्षेत्र में निर्माण कार्य कराया है। उसकी जांच करवाएंगे। इसके बाद गाली देते हुए ईंट से हमला किया और भाग निकले।

आरोपी की कार जब्त, अरेस्ट

जानकारी मिलने पर पुलिस ने धारा 452, 294, 506, 336, 384 के तहत केस दर्ज करके भाजपा मंडल अध्यक्ष के बेटे अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि साथी उमेश गुप्ता की तलाश जारी है। इस संबंध में थाना प्रभारी नवल किशोर दुबे का कहना है कि रेंजर से 50 हजार की डिमांड की गई थी। इस मामले में हमने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दूसरे की खोजबीन कर रहे हैं। आरोपी की कार जब्त कर ली गई हैl



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories