Sunday, September 29, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: KORBA- बीपी-शुगर जांच कैम्प: जिले में 34 हजार 144...

BCC News 24: KORBA- बीपी-शुगर जांच कैम्प: जिले में 34 हजार 144 लोगों का हुआ निःशुल्क बीपी जांच एवं 34 हजार 080 लोगों की शुगर जांच

*स्वास्थ्य केन्द्र, सार्वजनिक स्थल एवं उद्यानों आदि स्थलों में 201 कैम्पों का हुआ आयोजन.


कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशानुसार कोरबा जिले में निःशुल्क बीपी, शुगर जांच कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के बीपी और शुगर की जांच की गई। जांच कैम्प का आयोजन पूरे कोरबा जिले में किया गया। जिला स्तरीय बीपी- शुगर जांच कैंप में 34 हजार 144 लोगों की बीपी जांच और 34 हजार 080 लोगों में शुगर की जांच की गई। जांच उपरांत 03 हजार 031 लोगों में निम्न- उच्च रक्तचाप पाया गया। इसमे 901नए और 02 हजार 130 पुराने मरीज शामिल है। इसी प्रकार कैम्प में जांच उपरांत 02 हजार 390 लोगों में शुगर की पुष्टि हुई। इसमें 643 नए और 01 हजार 747 पुराने मरीज शामिल है। बीपी शुगर जांच के लिए  जिले में 201 जांच केन्द्र बनाये गये थे। शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्रों, सामाजिक भवन, गार्डन, शासकीय कार्यालयों एवं लोगों की सुलभ पहुंच के लिए अन्य जगहों पर कैम्प का आयोजन किया गया।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य केन्द्र आदि में कैम्प लगाये गये। जांच केन्द्र में बीपी, शुगर की जांच करने के लिए मेडिकल टीम मौजूद रही। कैम्प में जांच कराने वाले लोगों का रिकार्ड मेन्टेन भी किया गया। जांच के उपरांत बीपी, शुगर के मरीजों की पहचान होने पर ऐसे मरीजों को नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में ईलाज के लिए रिफर किया गया। स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को निःशुल्क ईलाज की भी सुविधा मिलेगी। कैम्प में आये लोगों को 15 दिनों के अन्तराल में बीपी, शुगर की जांच कराने के लिए भी जागरूक किया गया। निःशुल्क बीपी-शुगर कैम्प के लिए विकासखंड कोरबा में 49, कटघोरा में 27, करतला में 24, पाली में 33 और विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा में 28 केन्द्र बनाये गये थे। शहरी क्षेत्र में भी 40 केन्द्रों में बीपी, शुगर की जांच की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular