Sunday, March 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाब्रेकिंग: कोरबा नगर निगम में बड़ा उलटफेर, सभापति चुनाव में बीजेपी को...

ब्रेकिंग: कोरबा नगर निगम में बड़ा उलटफेर, सभापति चुनाव में बीजेपी को झटका, पार्टी के बागी उम्मीदवार नूतन सिंह ठाकुर बनें सभापति

KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर निगम में सभापति चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के बागी उम्मीदवार नूतन सिंह ठाकुर ने आधिकारिक प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल को हराकर सभापति पद पर कब्जा कर लिया है।

दरअसल, मतदान में कुल 67 पार्षदों ने हिस्सा लिया। इनमें बीजेपी के 45, कांग्रेस के 11 और निर्दलीय 11 पार्षद शामिल थे। चुनाव में नूतन सिंह ठाकुर को 33 वोट मिले, जबकि बीजेपी के आधिकारिक उम्मीदवार हितानंद अग्रवाल को 18 और निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान को 16 वोट मिले।

बंद कमरे में हुई थी चर्चा

चुनाव से पहले बीजेपी ने पार्टी पर्यवेक्षक पुरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पार्षदों को मनाने का प्रयास किया। बंद कमरे में लंबी बैठकें हुईं। संगठन ने हितानंद अग्रवाल के नाम पर सहमति जताई, लेकिन नूतन सिंह ठाकुर ने बागी तेवर अपनाते हुए चुनाव लड़ा।

नवनिर्वाचित सभापति नूतन ठाकुर।

नवनिर्वाचित सभापति नूतन ठाकुर ने कहा कि, उन्होंने भाजपा से टिकट मांगा था और सभापति बनने की इच्छा थी। जिसमें वे सफल रहे। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि, सभी पार्षद एकजुट होकर नूतन सिंह ठाकुर को जिताया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मिलजुलकर काम करेंगे।



Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular