Monday, May 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBreaking : साय कैबिनेट के बाद फैसला, छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलो...

Breaking : साय कैबिनेट के बाद फैसला, छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलो में प्रभारी सचिव नियुक्त, IAS अफसरों को मिली जिम्मेदारी; निहारिका को रायपुर, पिंगुआ को बिलासपुर एवं अलरमेलमंगई डी को कोरबा जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया; देखें लिस्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने सात कैबिनेट बैठक के बाद जिलो में IAS अफसरों को प्रभारी सचिव बनाया है। सीएम विष्णुदेव साय ने सरकार गठन के 48 दिन बाद प्रदेश के जिलो में प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव अन्वेष धृतलहरे ने गुरुवार की दोपहर को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलो में प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए है। विभागीय सूत्रों के अनुसार अफसरों का बैकग्राउंड और रेकॉर्ड की पूरी जांच करने के बाद उनकी नियुक्ति की गई है।

इन्हें मिली इन जिलों की जिम्मेदारी

अधिकारी का नामजिला
रेणु पिल्लेधमतरी
सुब्रत साहूदुर्ग
मनोज कुमार पिंगुआबिलासपुर
निहारिका बारीकरायपुर
शहला निगारमहासमुंद
कमलप्रीत सिंहराजनांदगांव
परदेशी सिद्धार्थ कोमलबलौदा बाजार-भाटापारा
प्रसन्ना आरकबीधाम
अंबलगन पीजशपुर
अलरमेलमंगई डीकोरबा
आर संगीतारायगढ़
राजेश कुमार टोप्पोनारायणपुर
एस.प्रकाशसचिव
नीलम नामदेव एक्कासारंगढ़-बिलाईगढ़
अंकित आनंदबालोद
सी आर प्रसन्नाबेमेतरा
भुवनेश यादवसूरजपुर
एस भारतीदासनमुंगेली
शम्मी आबिदीकांकेर
हिमशिखर गुप्तागरियाबंद
मो. कैसर अब्दुलहकगौरेला-पेंड्रा-मरवाही
यशवंत कुमारबलरामपुर-रामानुजगंज
भीम सिंहकोंडागांव
महादेव कावरेखैरागढ़-छुईखदान-गंडई
नरेंद्र कुमार दुग्गासुकमा
प्रियंका शुक्लाजांजगीर-चापा
किरण कौशलदंतेवाड़ा
डॉ. तंबोली अय्याज फकीर भाईबस्तर
सौरभ कुमारसक्ती
सुनील कुमार जैनसरगुजा
जयप्रकाश मौर्यमोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी
सारांश मित्तरबीजापुर
रमेश कुमार शर्मामनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

हर माह प्रमुख सचिव को भेजेंगे रिपोर्ट

अवर सचिव ने प्रभारी सचिव की नियुक्ति करने के साथ ही उनको निर्देश भी जारी किए है। विभागीय सूत्रों के अनुसार सभी जिलों के प्रभारी सचिव को हर माह अपने जिलों का दौरा करना होगा। जिले में दौरा करने के साथ ही शासकीय विभागों के काम की समीक्षा करनी होगी। प्रभारी सचिवों को भ्रमण और अफसरों के काम की समीक्षा रिपोर्ट हर माह प्रमुख सचिव को भेजनी होगी। प्रमुख सचिव प्रभारी सचिवों की रिपोर्ट के आधार पर ही जिले में पदस्थ अफसरों की कार्यप्रणाली जाचेंगे और उसके संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular