Monday, January 12, 2026

              ब्रेकिंग: IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर शाहरुख का विरोध, रामभद्राचार्य बोले- देशद्रोही, देवकीनंदन ने कहा- पत्थर दिल; बीजेपी नेता संगीत सोम की धमकी- खेलने नहीं देंगे

              नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं की हो रही हत्या पर धर्मगुरुओं देवकीनंदन ठाकुर और जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने गुरुवार को आपत्ति जताई। कहा कि इसके बावजूद बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL में क्यों खरीदा गया।

              रामभद्राचार्य ने कहा,’शाहरुख खान हीरो नहीं है। उनका कोई चरित्र नहीं है। वे गद्दारों जैसे काम रहे हैं।’ शाहरुख की फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने क्रिकेटर रहमान को 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा है।

              देवकीनंदन ने कहा कि एक टीम मालिक इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है कि वह उस देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे, जहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है।

              दरअसल बांग्लादेश में 12 दिन में 3 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। भारत में इसका विरोध हो रहा है। कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।

              देवकीनंदन बोले- शाहरुख बांग्लादेशी क्रिकेटर को टीम से निकालें

              आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने विरोध जताते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का बेरहमी से कत्ल किया जा रहा है, उनके घर जलाए जा रहे हैं, और उनकी बहनों और बेटियों का रेप किया जा रहा है। ऐसी बेरहम हत्याएं देखने के बाद कोई इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है, खासकर वह जो खुद को एक टीम का मालिक कहता है?

              वह इतना क्रूर कैसे हो सकता है कि उसी देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे? तुम इस देश का कर्ज कैसे चुकाओगे? एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को लाकर और उसे हमारी जमीन पर खिलाकर? हम KKR मैनेजमेंट और उनके बॉस से कहेंगे, इस बात को समझो और उस क्रिकेटर को टीम से निकालो

              माफी और पछतावे के तौर पर, 9.2 करोड़ रुपये जो उस क्रिकेटर को दिए जा रहे हैं। उन्हें वहां मारे जा रहे हिंदू बच्चों के परिवारों को दिए जाने चाहिए।

              मुस्तफिजुर को KKR ने 9.20 करोड़ में खरीदा था

              पिछले महीने कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को अबुधाबी में अयोजित मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था।

              • मुस्तफिजुर रहमान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और अपनी कटर्स और स्लोअर गेंदों के लिए जाने जाते हैं। उनका जन्म 6 सितंबर 1995 को सातारखिरा, बांग्लादेश में हुआ।
              • रहमान ने 2015 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने उसी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। इसके बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए प्रदर्शन किया। मुस्तफिजुर IPL, BPL और अन्य विदेशी टी20 लीगों में खेलते हैं।
              • रहमान ने कई बार इंजरी से वापसी की। वे सीमित ओवरों के क्रिकेट में बांग्लादेश की बॉलिंग यूनिट का अहम हिस्सा हैं। उनकी सटीक यॉर्कर और डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाज़ी टीम के लिए खास हथियार मानी जाती है।

                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories