Saturday, October 4, 2025

BREAKING: शुभमन गिल वनडे टीम के नए कप्तान, रोहित शर्मा से कप्तानी छीनी गई, श्रेयस अय्यर होंगे उपकप्तान; ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलेंगे रोहित-विराट

स्पोर्ट्स डेस्क: रोहित शर्मा से भारत की वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं, लेकिन कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। गिल पहले से टेस्ट टीम के कप्तान हैं। रोहित और विराट ने आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था।

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 खेलेगी। 19 अक्टूबर को पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज होगी। टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

भारत की वनडे और टी-20 टीम

वनडे : शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

टी-20 : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्‌डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।

रोहित और कोहली का 2027 वर्ल्ड कप खेलना तय नहीं

चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा- ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलना अभी तय नहीं है। इसलिए रोहित को कप्तान नहीं बनाया गया है। उनसे इस बारे में बात कर ली गई है। शुभमन गिल को टेस्ट के साथ-साथ वनडे की कमान दिए जाने पर उन्होंने कहा कि तीन फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान बनाना मुमकिन नहीं है। इसलिए गिल को दो फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया है।’

गिल ने अब तक 55 वनडे खेले हैं

शुभमन गिल ने अब तक 55 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 8 शतकों की मदद से 2775 रन बनाए हैं। औसत 59.04 का और स्ट्राइक रेट 99.56 का है। गिल को 50 ओवर के फॉर्मेट में कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 6 मैचों में कप्तानी की है। इसमें उनकी टीम पांच में जीत हासिल करने में कामयाब रही। वनडे इंटरनेशनल में गिल ने आज तक कप्तानी नहीं की है।

श्रेयस अय्यर की उपकप्तानी के साथ वापसी मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वनडे टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। उन्होंने भी अपना आखिरी वनडे मैच विराट और रोहित के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। टी-20 टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है। वनडे क्रिकेट में अय्यर ने अब तक 70 वनडे मैच खेले हैं और 5 शतकों की मदद से 2845 रन बना चुके हैं। औसत 48.22 का और स्ट्राइक रेट 100 का है।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर भारत के टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने 5 मैचों में 243 रन बनाए थे।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर भारत के टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने 5 मैचों में 243 रन बनाए थे।

7 महीने बाद रोहित-कोहली की वापसी

रोहित और कोहली 7 महीने के ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ये दोनों टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं।

बुमराह को वनडे से आराम दिया गया

जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है, जबकि टी-20 में उन्हें जगह दी गई है। वहीं, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत चोट के कारण इस दौरे का हिस्सा नहीं है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से बदल रही ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी

                                    पिंकी मुद्रा लोन से बनी आत्मनिर्भररायपुर: पिंकी ने अपने...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories